IPL Jobs: आईपीएल में नौकरी पाने का यह है सबसे आसान तरीका, जानें वैकेंसी से लेकर योग्यता तक की हर डिटेल..

IPL Jobs: आईपीएल में नौकरी करना है सपना तो करें यह काम। जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता और कहाँ कर सकते हैं अप्लाई? आज हम आपको इससे जुड़ी हर डिटेल यहाँ बताने जा रहे..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 08:01:33 AM IST

IPL Jobs

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

IPL Jobs: भारत में हर साल आयोजित होने वाला आईपीएल एक बड़ा बिजनेस और एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम है, जहां सैकड़ों प्रोफेशनल्स अलग-अलग भूमिकाओं में काम करते हैं। अगर आप भी इसमें करियर बनाना चाहते हैं, तो अच्छी खबर यह है कि आपको खिलाड़ी होने की जरूरत नहीं। मैनेजमेंट, मीडिया, मार्केटिंग, डेटा एनालिसिस, इवेंट ऑपरेशंस या सोशल मीडिया जैसे फील्ड में स्किल्स के साथ किसी को भी मौका मिल सकता है। मुख्य रूप से दो जगहों से वैकेंसी आती हैं, बीसीसीआई (जो आईपीएल ऑर्गनाइज करता है) और अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों से। इनकी जानकारी ट्रैक करने के लिए नियमित चेक करना पड़ता है, क्योंकि वैकेंसी सीजन के अनुसार आती ही रहती हैं।


सबसे विश्वसनीय जगह बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट है। bcci.tv/jobs पर जाकर लेटेस्ट ओपनिंग्स देखें। यहां आईपीएल से जुड़े सेंट्रल रोल्स जैसे ऑपरेशंस मैनेजर, सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव या लीगल असिस्टेंट की वैकेंसी पोस्ट होती हैं। इसके अलावा, फ्रेंचाइजी टीमों की अपनी जरूरतें होती हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों की ऑफिशियल वेबसाइट्स और LinkedIn पेज पर नजर रखें। LinkedIn पर "IPL Jobs" या टीम नेम के साथ "Careers" सर्च करने से कई अवसर सामने आते हैं। Naukri.com या Indeed जैसे पोर्टल्स पर भी "Sports Management IPL" कीवर्ड से सर्च करें।


योग्यता की बात करें तो ज्यादातर पदों के लिए ग्रेजुएशन तो जरूरी है ही, लेकिन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, एमबीए, मास कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म या आईटी जैसे कोर्स करने वालों को प्राथमिकता मिलती है। मीडिया रोल्स के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स, मार्केटिंग के लिए डिजिटल एक्सपीरियंस और ऑपरेशंस के लिए इवेंट मैनेजमेंट का बैकग्राउंड फायदेमंद होता है। क्रिकेट की अच्छी समझ और आईपीएल फॉर्मेट की नॉलेज हर रोल में प्लस पॉइंट है। अनुभव वाले कैंडिडेट्स को तरजीह दी जाती है, इसलिए इंटर्नशिप या लोकल क्रिकेट इवेंट्स से शुरुआत करें। फ्रेशर्स के लिए एंट्री लेवल पोजीशंस या इंटर्नशिप से रास्ता खुलता है।


आईपीएल में काम करना ग्लैमरस लगता है, लेकिन यह हाई प्रेशर जॉब भी है। सीजन के दौरान लंबे घंटे और ट्रैवल शामिल होता है। अगर आप पैशनेट हैं, तो सही समय पर अप्लाई करें और नेटवर्किंग पर फोकस रखें। कई पूर्व कर्मचारी LinkedIn पर शेयर करते हैं कि धैर्य और स्किल डेवलपमेंट से इस क्षेत्र में मौका मिलता है। अभी से तैयारी शुरू करें, क्योंकि अगले सीजन की वैकेंसी भी जल्द आने वाली हैं।