1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 09:43:35 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Jobs: बिहार के खगड़िया जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका आया है। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के तहत जिला नियोजनालय खगड़िया 19 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजित कर रहा है, जिसमें देश की प्रमुख कंपनी L&T Construction Skills Training Institute 200 युवाओं की सीधी भर्ती करेगी। यह कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय परिसर में चलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को पहले तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें मासिक 15,414 रुपये स्टाइपेंड के साथ मुफ्त हॉस्टल और भोजन की सुविधा मिलेगी। पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के हुगली क्षेत्र में होगी।
भर्ती प्रमुख तकनीकी ट्रेड्स में होगी, जैसे फॉर्मवर्क कारपेंट्री, मेसनरी, बार बेंडिंग एंड स्टील फिक्सिंग, स्कैफोल्डिंग, इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रीशियन, पाइप एंड स्ट्रक्चरल फिटर तथा वेल्डिंग (6G/3G)। योग्यता ट्रेड अनुसार अलग है, कुछ पदों के लिए 6वीं से 12वीं पास पर्याप्त है, जबकि इलेक्ट्रीशियन, फिटर और वेल्डर के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई अनिवार्य है। आयु 18 से 33 वर्ष और न्यूनतम लंबाई 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए। यह कैंप केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है।
शिविर में शामिल होने के लिए NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। पहले से रजिस्टर्ड न होने पर ऑनलाइन या नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन कराएं (निःशुल्क)। पहुंचते समय शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा साथ लाएं। चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगा। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने युवाओं से अपील की है कि इस अवसर का लाभ जरूर उठाएं।
यह पहल बिहार के युवाओं को कंस्ट्रक्शन सेक्टर में स्किल्ड जॉब देने की दिशा में सराहनीय है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद स्थायी रोजगार की संभावना बढ़ेगी। इच्छुक अभ्यर्थी समय पर पहुंचें और तैयारी के साथ आएं। अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय खगड़िया से संपर्क करें।