ब्रेकिंग न्यूज़

Life Style: बच्चो को देर रात सोने से रुक सकती है दिमाग की ग्रोथ, बिगड़ सकता है मूड और मेमोरी Vande Bharat: इस रूट चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात; पीएम मोदी करेंगे रवाना Vande Bharat: इस रूट चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात; पीएम मोदी करेंगे रवाना मोतिहारी के शिक्षा विभाग में 'भ्रष्टाचार' का नंगा नाच ! 1st Bihar के खुलासे से हड़कंप...DEO-DPO जांच कराने की कर रहे बात, बिना काम के ही डीपीओ ने राशि निकासी सिफारिश की..'करो़ड़ों' का हो गया वारा-न्यारा GST Council: अब महंगी पड़ेंगी ये चीजें! सरकार लगाने जा रही है भारी भरकम टैक्स, जानें... क्या होगा महंगा Bihar News: बिहार के इस जिले की बदलेगी सूरत, इंडस्ट्रियल पार्क समेत कई परियोजनाओं से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार Bihar Teacher News: बिहार की 1 महिला व 2 पुरूष शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान-2025 के लिए गया चयनित, वो कौन हैं जानें... IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान T20 मुकाबलों में इस दिग्गज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल एक भारतीय Indian Railways Refund Rules : यदि आपकी भी ट्रेन है इतने घंटे से अधिक लेट तो वापस मिलेंगे पूरे पैसे, बस करना होगा यह काम TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा

Upcoming SUVs India: लॉन्च होते ही भारत की सड़कों पर तहलका मचाएंगी ये 5 SUVs, खरीदने वालों की लगने वाली है लंबी कतार

Upcoming SUVs India: 2025-26 में लॉन्च होने वाली 5 दमदार SUVs जो आने वाले दिनों में भारतीय सड़कों पर करने वाली हैं राज। इनके आने के बाद ख़त्म हो जाएगी कई गाड़ियों की दादागिरी..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Aug 2025 12:42:13 PM IST

Upcoming SUVs India

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Upcoming SUVs India: भारत में SUV बाजार आजकल काफी तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में 2025-26 में बाजार में कई और भी दमदार मॉडल्स की एंट्री होने वाली है। महिंद्रा, किआ, रेनो, निसान और टाटा जैसे ब्रांड्स नई और फेसलिफ्ट SUVs के साथ भारतीय सड़कों पर आने वाले दिनों में तहलका मचाने को तैयार हैं। आइए जानते हैं उन 5 अपकमिंग SUVs के बारे में जो जल्द ही लॉन्च होने वाली हैं और अपनी खूबियों से बाजार में छा जाने की इनमें पूरी क्षमता है..


1. महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट (XUV 7XO)

महिंद्रा XUV700 भारतीय बाजार में एक सुपरहिट मॉडल रहा है, जिसने अब तक 3 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके फेसलिफ्ट वर्जन को संभवतः XUV 7XO नाम से लॉन्च किया जाएगा और यह जनवरी 2026 में आएगा। टेस्ट म्यूल्स की स्पाई तस्वीरों से पता चला है कि इसमें नई LED हेडलैंप्स, कनेक्टेड DRLs, अपडेटेड ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स होंगे। इंटीरियर में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप, लेवल-2 ADAS, वेंटिलेटेड सीट्स और 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। पावरट्रेन में मौजूदा 2.0L टर्बो-पेट्रोल और 2.2L डीजल (185 hp) इंजन बरकरार रहेंगे। इसकी अनुमानित कीमत 15-26 लाख रुपये रहने वाली है।


2. किआ सेल्टोस न्यू जेनरेशन

किआ इंडिया अपनी लोकप्रिय SUV सेल्टोस का नया जनरेशन मार्च 2026 में लॉन्च करने की तैयारी में है। टेस्टिंग के दौरान इसे भारत और विदेशों में कई बार देखा गया है। नई सेल्टोस में स्लीक डिज़ाइन, ऑरेंज DRLs और डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ प्रीमियम इंटीरियर होगा। सबसे बड़ा अपडेट इसका हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्प होगा जो 1.5L पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। मौजूदा मॉडल में 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो-पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक AWD और रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सिस्टम भी मिल सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 11.30-20.56 लाख रुपये होगी।


3. रेनो डस्टर

रेनो डस्टर की भी भारत में वापसी 2025 में ही होने वाली है, यह गाड़ी CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह SUV अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले से उपलब्ध है और भारत में इसे 1.3L टर्बो-पेट्रोल और संभवतः हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका डिज़ाइन मॉडर्न और रग्ड होगा और किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को यह कड़ी टक्कर देगा। रेनो की रणनीति इसे 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च करने की है ताकि यह कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग के साथ बाजार में मजबूत पकड़ बनाए। अनुमानित कीमत 10-15 लाख रुपये तक।


4. निसान मिड-साइज़ SUV

निसान भी रेनो के साथ CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई मिड-साइज़ SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह गाड़ी संभवतः टेरानो की उत्तराधिकारी होगी। इसे जून 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। टीज़र इमेज से पता चलता है कि इसमें मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस फीचर्स होंगे। इंजन विकल्पों में 1.3L टर्बो-पेट्रोल और हाइब्रिड सिस्टम शामिल हो सकते हैं। यह SUV हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसे मॉडल्स को चुनौती देगी। इसकी अनुमानित कीमत 10-15 लाख रुपये।


5. टाटा सिएरा

टाटा मोटर्स अपनी आइकॉनिक सिएरा को इलेक्ट्रिक अवतार में 2025 के अंत तक लॉन्च करने की तैयारी में है। सिएरा EV को ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया गया था, जिसमें रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन और हाई-टेक फीचर्स दिखे। यह SUV टाटा की ACTI.EV प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें 500 किमी तक की रेंज और RWD/AWD कॉन्फिगरेशन मिल सकता है। इसके अलावा इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं जो 1.5L टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे। सिएरा की डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी इसे महिंद्रा XUV700 और टाटा हैरियर जैसे मॉडल्स के टक्कर में ला खड़ी करती है। इसकी अनुमानित कीमत रहने वाली है 25-32 लाख रुपये।