ब्रेकिंग न्यूज़

BSEB DElEd 2025 : BSEB DElEd 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी, इस दिन दर्ज कर सकते हैं अपनी आपत्तियाँ Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Patna News: वर्ल्ड ऑडियोलॉजिस्ट डे पर पटना में साइंटिफिक वर्कशॉप का आयोजन, सम्मानित हुए श्रवण-वैज्ञानिक Bigg Boss 19: एक हफ्ते में ही मालती चाहर ने घरवालों का जीना किया हराम, रेड फ्लैग मिलने के बाद सलमान खान ने उड़ाया मजाक बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी बिहार एनडीए में सिर फुटौव्वल जारी, पटना से शुरू हुई लड़ाई दिल्ली दरबार पहुंच गई: मुकेश सहनी Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Election 2025: निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे 'लालू प्रसाद यादव', इस सीट से नामांकन दाखिल किया; रोचक बना बिहार का चुनावी रण Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन में भी नहीं हो रहा सीट बंटवारा ! अब दिल्ली जाकर तेजस्वी करेंगे फैसला; राहुल का आया बुलावा Bihar News: बिहार में इस फ्लाईओवर के निर्माण पर रुकावट, जानिए क्या रही वजह

Bihar News: दिवाली और छठ को लेकर पटना के लिए 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत, हवाई सफर होगा आसान

Bihar News: दीवाली और छठ पर्व के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना के लिए 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले बिहार आने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Oct 2025 12:06:56 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो

Bihar News: दीवाली और छठ पर्व के मौके पर बिहार आने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पटना के लिए 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले बिहार आने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं, लेकिन त्योहारों के दौरान बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए हवाई सफर को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। नई उड़ानों से बिहार आने वाले लोगों को यात्रा में बड़ी सहूलियत मिलेगी और हवाई सफर के विकल्प अधिक सुलभ होंगे।


जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना के लिए नई उड़ानों की घोषणा की है। स्पाइसजेट की नई उड़ानों में मुंबई के लिए दो जोड़ी, और दिल्ली, बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए एक-एक जोड़ी उड़ानों का निर्णय लिया गया है। पटना से दिल्ली के बीच नई उड़ानों की शुरुआत 10 अक्टूबर से होगी, जबकि अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए उड़ानें 11 अक्टूबर से शुरू होंगी।


इसके अतिरिक्त, एयर इंडिया की ओर से भी दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई से पटना के बीच नई फ्लाइटें शुरू की जाएंगी। हालांकि, त्योहारों के दौरान टिकटों के दाम सामान्य से काफी अधिक हैं। जानकारी के अनुसार, पटना-दिल्ली के बीच 18 अक्टूबर को फ्लाइट किराया 10,000 से 19,000 रुपये तक है, जबकि 20 अक्टूबर को 6,000 से 20,000 रुपये तक है। पटना-मुंबई के लिए 20 अक्टूबर को किराया 12,000 से 21,000 रुपये, बेंगलुरु के लिए 13,000 से 18,000 रुपये और कोलकाता के लिए लगभग 4,000 रुपये है। इस तरह, अन्य शहरों से पटना के लिए फ्लाइट टिकटों के दामों में त्योहार के चलते दो से तीन गुना वृद्धि देखी जा रही है।


यात्रियों का कहना है कि त्योहार पर घर पहुंचना सबसे जरूरी है, इसलिए भले ही टिकट महंगे हों, वे हवाई यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं। प्रशासन और एयरलाइन कंपनियों का यह प्रयास यात्रियों की सुविधा और त्योहार के दौरान बढ़ी भीड़ को संभालने के लिए किया गया है। नई उड़ानों की शुरुआत से पटना आने-जाने का विकल्प अधिक सुरक्षित और तेज़ हो जाएगा, और ट्रेन के साथ-साथ हवाई सफर का दबाव भी कम होगा।