Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक Bihar politics : 'अरे भले आदमी जरा जोर से बोलो ...', शाहाबाद में ऐसा क्यों कहे अमित शाह; जानिए वजह Bihar News: करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप Railway Board : रेल यात्री के लिए राहत वाली खबर ! अब राजगीर तक जाएगी पटना-लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस, जानिए टाइम और स्टोपेज Swami Avimukteshwarananda statement: ‘यह तुम्हारी नहीं, तुम्हारे गुरु की मूर्खता है’, धीरेंद्र शास्त्री को अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब BIHAR CRIME : स्मैक पीने से मना करना पड़ा महंगा, गुस्साए कर दिया एसिड अटैक; 14 जख्मी Bihar Crime News: बहू के कारनामे से पिता-पुत्र की मौत, छोटे बेटे की हालत गंभीर BIHAR NEWS : बच्चों से भरी स्कूल बस और पेट्रोल टैंकर की टक्कर, आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसा, डैम में नहाने गए 8 युवक डूबे; 2 की मौत से मचा हड़कंप Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने RJD और कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- राहुल गांधी ने तेजस्वी को ‘बाजार में लूट लिया’
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Apr 2025 03:27:22 PM IST
बैठे मिलेगी मुजफ्फरपुर की शाही लीची - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर की लिच्ची अपनी शाही मिठास और स्वाद के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है, लेकिन अब इस लिची को खाने केन लिए बाजार नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि लीची आपके घर पहुंच सकता है। दरअसल, मुजफ्फरपुर की लीची अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी। जिले के किसानों और व्यापारियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। ब्लिंकिट(Blinkit) जैसी अग्रणी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी ने मुजफ्फरपुर की लीची को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
बुधवार यानि 16 अप्रैल को राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुशहरी के गेस्ट हाउस में आयोजित एक बैठक में ब्लिंकिट के मार्केटिंग हेड सार्थक जैन और बिहार लीची एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह के बीच इस प्रस्ताव पर सहमति बनी है। बैठक में यह तय हुआ है कि मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 10 से 12 टन ताज़ी लीची देश के प्रमुख महानगरों में भेजी जाएगी।
ऑनलाइन बिक्री से किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
एसोसिएशन अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि इस समझौते से किसानों को बेहतर कीमत, व्यापारियों को नया बाजार, और ग्राहकों को ताज़ा लीची घर बैठे उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यह कंपनी महज 30 मिनट में ग्राहकों तक डिलीवरी देने की क्षमता रखती है, जिससे ताजगी और गुणवत्ता बनाए रखी जा सकेगी।
लीची की खरीद सीधे बागानों से
ब्लिंकिट की टीम मई में मुजफ्फरपुर में कैंप लगाकर स्थानीय व्यापारियों और किसानों से सीधे लीची की खरीद करेगी। किसानों को बागों से ताज़ी लीची उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह प्रक्रिया बिहार लीची एसोसिएशन के माध्यम से पारदर्शिता और उचित मूल्य सुनिश्चित करेगी।
बैठक में मोही ग्रुप के निदेशक दीपक मिश्रा, ब्लिंकिट प्रतिनिधि सागर, और लीची उत्पादक संघ के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने इस योजना को किसानों की आय बढ़ाने और लीची की मार्केट पहुंच का विस्तार करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
मुजफ्फरपुर की लीची: वैश्विक मांग वाली फल
मुजफ्फरपुर ही नहीं, बल्कि बिहार के समस्तीपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में भी लीची का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। यहां की लीची इंग्लैंड, अमेरिका, यूएई और नेपाल जैसे देशों में भी निर्यात की जाती है, जहां इसकी प्राकृतिक मिठास और सुगंध के कारण भारी मांग है।
प्रभाव और संभावनाएं
किसानों की आय में वृद्धि
बिचौलियों की भूमिका कम होगी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लीची की ब्रांडिंग
लोकल से ग्लोबल मार्केट की ओर कदम
बिहार के मुजफ्फरपुर में लीची की बड़े पैमाने पर खेती होती है। मुजफ्फरपुर के अलावे आसपास के कई जिलों में लीची मुख्य कॉमर्सियल उत्पाद के रूप में जाना जाता है यहां की लीची इंगलैंड, अमेरिका जैसे देशों में भी भेजी जाती है जहां इसकी काफी मांग और खपत है। मुजफ्फरपुर की लीची के लिए यह पहल न केवल बिहार के फलों की वैश्विक ब्रांडिंग को मज़बूती देगी, बल्कि डिजिटल इंडिया के अंतर्गत कृषि और टेक्नोलॉजी के संगम का बेहतरीन उदाहरण भी बनेगी।