'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' लिखे पार्सल वैन से शराब की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, दिल्ली से बिहार में वाइन की सप्लाई

सहरसा जिले में पुलिस ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लिखे पार्सल वैन से 60 बोतल विदेशी शराब जब्त की। दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। वाहन दिल्ली से बिहार आ रहा था।

1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 15 Jul 2025 10:38:45 PM IST

Bihar

क्या यही शराबबंदी है? - फ़ोटो REPOTER

SAHARSA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी आज से नहीं बल्कि 9 साल पहले से है, लेकिन इसके बावजूद कोई दिन ऐसा नहीं होगा जब शराब पकड़ी नहीं जाती है। लोग पूर्ण शराबबंदी को लोग मजाक बनाकर रख दिये हैं। चोरी छिपे लोग शराब पीते भी हैं और बेचते भी हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब का धंधा बिहार में फल फूल रहा है। पुलिस की नाक के नीचे यह सब हो रहा है। ऐसा कोई इलाका नहीं होगा जहां शराब की उपस्थिति नहीं होगी। ताजा मामला सहरसा का है, जहां एक बार फिर पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद किया है। वो भी बेटी बचाओ, बेटी पढाओं लिखे पिकअप वैन से..शराब की बड़ी खेप को देखकर पुलिस भी दंग रह गयी। 


जहां जिले के सोनवर्षाराज थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएच 107 स्थित निर्माणधीन टोल प्लाजा के पास एक डाक पार्सल पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया है। साथ ही वाहन सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि दिल्ली से लायी जा रही शराब की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी। 


इस दौरान माली चौक की ओर से आ रही डाक पार्सल पिकअप गाड़ी (डीएल 1 एलएएल 2452) को रोके जाने व जांच में रॉयल ग्रीन विदेशी शराब की 60 बोतल कुल 45 लीटर शराब बरामद किया। जो पार्सल बनाये पेटियों में छुपाकर लाया जा रहा था। साथ ही मौके से वाहन सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के धनछोहा निवासी मोहम्मद हबीब के पुत्र मोहम्मद अख्तर व पटना के गुलजारबाग पटन देवी निवासी अरविंद कुमार के पुत्र राकेश कुमार सिन्हा के रूप में की गयी है। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।