Bihar News: मवेशी चराने गए लोगों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत; 4 गंभीर रुप से घायल

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के सिमुलतला जंगल में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें मवेशी चरा रहे एक किसान की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 20 Aug 2025 12:34:29 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह मवेशी चराने गए पांच लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हादसे में 55 वर्षीय शंकर यादव (लीलावरण गांव) की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


दरअसल, मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे शंकर यादव, देवंती देवी (50), सुमंती देवी (48), प्रकाश यादव (20), और 20 वर्षीय दीपू यादव मवेशी चराने के लिए मौनतरी जंगल गए थे। इसी दौरान अचानक एक बड़ी संख्या में मधुमक्खियां उन पर टूट पड़ीं। सभी लोग अचेत होकर जमीन पर गिर गए। आसपास के ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत निकालकर पास के क्लीनिक तक पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शंकर यादव की मृत्यु हो गई।


चारों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के ICU में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें एलर्जी प्रतिक्रिया (शॉक, सूजन, सांस लेने में कठिनाई) वाले लक्षणों का इलाज किया जा रहा है।