Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 May 2025 09:59:12 PM IST
बिहार में अपराधी बेलगाम - फ़ोटो google
PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। राजधानी पटना में भी अपराधी तांडव मचा रहे हैं। 24 मई दिन शनिवार की सुबह में पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। यही नहीं जेपी गंगा पथ पर जाकर भी फायरिंग की। सुबह में यह घटना हुई और शाम में बोरिंग केनाल रोड स्थित न्यू पुनाईचक इंदिरा भवन के पास स्कॉर्पियों पर सवार अपराधियों ने दस राउंड फायरिंग कर दी। इन दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए इसे शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि "राजधानी पटना में मंगलराज वाले अपराधियों का दिनदहाड़े गोलीबारी वाला रोड शो! बिहार का अनियंत्रित अपराध, बेलगाम अपराधी एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था गोदी मीडिया के लिए डिबेट का विषय है ही नहीं, क्योंकि अब बिहार में उनके वर्गीय हित साधने वाली बीजेपी-एनडीए की सरकार है। #Crime #Bihar
इस घटना से पहले स्कॉर्पियों फायरिंग मामले को लेकर भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "मुस्कुरा कर जोर से नारा लगाइए कि, “आप अपराधियों के मंगलराज में है।” मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर राजधानी पटना में दिनदहाड़े काली स्कॉर्पियो से अपराधी उतर कर अंधाधुंध फायरिंग करते है। अपराधियों से चंद कदम पीछे 𝐀𝐃𝐆 (𝐋𝐚𝐰 & 𝐎𝐫𝐝𝐞𝐫) की गाड़ी है फिर भी 𝟑 दिन बाद अपराधी नहीं पकड़े गए है। इससे अधिक ध्वस्त विधि व्यवस्था का प्रमाण और क्या मिलेगा? 𝟑 दिन बाद बिहार पधारने वाले प्रधानमंत्री जी इन घटनाओं का ज़िक्र कर नारा लगाएंगे की, “बोलो बीजेपी के गुंडाराज की जय, एनडीए के मंगलराज की जय, 𝟐𝟎 बरस पहले आई छींक की क्षय!” गोदी मीडिया को बीजेपी शासित बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी एवं सत्ता संपोषित अपराध भी प्रधानमंत्री के चेहरे का कमाल लगता है इसलिए चयनात्मक स्मृतिलोप से ग्रस्त बेचारे पत्रकार इस जंगलराज पर कुछ बोलते ही नहीं है।"
बता दें कि पटना में फायरिंग की पहली और दूसरी घटना एक ही दिन की बतायी जा रही है। बाइक से फायरिंग करने की घटना शनिवार 24 मई की सुबह की है, तो वही स्कॉर्पियों सवार अपराधियों के फायरिंग करने की घटना उसी दिन शाम की है। सुबह में बाइक पर सवार दो युवक बोरिंग रोड चौराहा पहुंचे और फायरिंग करने लगे। जिस तरह से ये फायरिंग कर रहे थे, किसी को गोली लग सकती थी। लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वही दूसरी घटना शनिवार की शाम में न्यू पुनाईचक बोरिंग केनाल रोड में इंदिरा भवन के पास हुई थी। बिना नंबर प्लेट वाले स्कॉर्पियो और थार के ड्राइवर के बीच में कहासुनी हुई थी। जिसके बाद इलाके में गोली चली। नशे में धुत स्कॉर्पियों सवार अपराधियों ने जमकर फायरिंग की।
जिस वक्त इलाके में फायरिंग हो रही थी उसी वक्त एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद वहां से गुजर रहे थे। वो एटीएस की मीटिंग से लौट रहे थे। तभी उन्होंने अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे सिक्योरिटी गार्ड ने भी स्कॉर्पियों सवार अपराधियों पर कई राउंड फायरिंग की लेकिन अपराधी मौके से भागने में सफल हो गया। बिना नंबर प्लेट वाले स्कॉर्पियों की तलाश पुलिस कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वही इस घटना के बाद बोरिंग रोड चौराहे पर फायरिंग मामले में कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।