1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Jul 2025 10:26:08 PM IST
बिहार की राजनीति में मची हलचल - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: तेज प्रताप यादव के समाजवादी पार्टी दफ्तर पहुंचने से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गयी है। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने आज पटना स्थित समाजवादी पार्टी (सपा) के दफ्तर में पहुंचकर सबको हैरान कर दिया। उनके इस कदम से बिहार की सियासत में नए समीकरण बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या तेज प्रताप सपा के टिकट पर आगामी चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि तेज प्रताप ने पहले यह साफ कहा था कि वे महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन आज उनके सपा दफ्तर पहुंचने से अटकलों को और बल मिला है। तेज प्रताप यादव के इस कदम को सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने बिहार के राजनीतिक तापमान को एक बार फिर से गर्मा दिया है। आज तेजप्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी के दफ्तर में पहुंचकर सबको चौका दिया है। अब कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।