Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान बेगूसराय में 22 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कुछ महीने पहले यूपी में हुई थी शादी Bihar News: मोतिहारी में नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद, गाँव में मचा हड़कंप Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar Assembly Monsoon session: पूर्व विधायक मिश्रीलाल यादव ने स्पीकर को लिखा पत्र, विधानसभा सदस्यता बहाल करने की मांग Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 May 2025 03:48:38 PM IST
भाजपा पर जोरदार हमला - फ़ोटो google
PATNA: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बिहार दौरे पर हैं। पटना में प्रेस कॉन्फेंस कर सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस की गारंटी और दूसरों के खोखले वादों में अंतर को बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास आज बिहार में ना तो चेहरा है और ना ही कोई मुद्दा है। भाजपा नीचे से मुख्यमंत्री जी की जमीन काटने में लगी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धज्जियां उनके घटक दल वाले ज्यादा उड़ा रहे हैं। वहां पर आपसी मतभेद और आपसी मनमुटाव की खबरें इतनी ज्यादा है कि हमारे यहां उसको सिर-फुटौवल कहा जाता है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार में शीला दीक्षित जी ने 'लाडली योजना' शुरू की थी, बच्ची के जन्म पर उसे 36 हजार रुपए मिल जाते थे। वहीं, कक्षा पहली से 12वीं के बीच उसे 25 हजार रुपए दिए जाते थे। जब वो बच्ची 12वीं में पहुंच जाती थी, तो उसे 1 लाख रुपए दिए जाते थे। इससे उस बच्ची की शिक्षा में बहुत मदद मिलती थी। दिल्ली का शिक्षा का स्तर इसी कारण से ऊंचा हुआ।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार 'गृह लक्ष्मी' और 'गृह ज्योति' योजना लेकर आई है। यहां पात्र महिलाओं के खाते में सरकार हर महीने 2 हजार रुपए डाल रही है। इससे प्रदेश की करीब 1.5 करोड़ महिलाओं को फायदा मिल रहा है। हमने वहां शक्ति योजना, बिजली योजना शुरू की। हमारी हिमाचल में कांग्रेस सरकार 'प्यारी बहना सुख सम्मान योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए देती है। हमारी तेलंगाना में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा, 500 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर और 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य है कि महिलाओं के पास घरेलू बजट का कुछ पैसा बच सके।
उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारे गठबंधन की सरकार महिलाओं को 2,500 रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। ये आर्थिक सहायता महिलाओं का हक है, जो उन्हें मिलना ही चाहिए। बिहार में जो जातीय सर्वे हुआ था, उसमें कई जरूरी तथ्य सामने आए, जो राज्य की आर्थिक बदहाली दिखाते हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि महिलाएं आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। साढ़े 94 लाख परिवार यानी करीब 5 करोड़ से ज्यादा लोग महीने के 6 हजार रुपये से कम कमा रहे हैं और 40 रुपए रोज का कमाकर गुजर-बसर कर रहे हैं। बिहार में 82 लाख ऐसे परिवार हैं, जो महीने में 10 हजार रुपये से कम कमा रहे हैं, यानी वे 67 रुपए रोज कमा रहे हैं। इसलिए बिहार में महिलाओं की मदद करनी जरूरी है, क्योंकि वे दोहरी मार झेल रही हैं। एक तरफ वे अपने बच्चों की नौकरी को लेकर परेशान रहती हैं, दूसरी तरफ वे महंगाई की मार झेलती हैं।
प्रेम कुमार की रिपोर्ट