जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा कड़ी, मस्जिद के आस-पास RAF और पुलिस बलों की तैनाती

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Mar 2025 01:09:24 PM IST

BIHAR

सुरक्षा कड़ी - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: पटना में जुम्मे की नमाज और होली को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती की गयी है। फुलवारीशरीफ के इशोपुर इलाके में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं तो वही पटना जंक्शन के बाहर मस्जिद के आस-पास भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। 


बता दें कि आज रंगों का त्योहार और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ गया है। मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार को दोपहर में नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में आते हैं। मस्जिद में जगह नहीं रहने पर लोग सड़क पर नमाज पढ़ते हैं इस दौरान जुम्मे की नमाज पढ़ने में मुस्लिम समुदाय के लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। खुद डीएसपी और थानेदार वहां मौजूद हैं।