ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

जो सिंदूर मिटाने निकले थे..उन्हें मिट्टी में मिलाया, मोदी के दौरे से पहले पटना में लग गया ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा वाला पोस्टर

पटना के मुख्य जगहों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाये गये हैं. जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बता दें कि पीएम मोदी 29 मई दिन गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं।

1st Bihar Published by: mritunjay Updated Wed, 28 May 2025 09:22:10 PM IST

bihar

पीएम मोदी का बिहार दौरा - फ़ोटो google

PATNA: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पहली बार राजधानी पटना में आ रहे हैं। दो दिवसीय बिहार दौरे से पहले बीजेपी ने पूरे पटना को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया है। पटना सहित अन्य जिलों में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा दो पोस्टर लगाया गया है। एक पोस्टर में लिखा हुआ है कि 'ना देश झुकेगा, ना बिहार का विकास रुकेगा'..


जबकि दूसरे पोस्टर में यह लिखा गया है कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। पटना के मुख्य जगहों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगी बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाये गये हैं. जो अनवरत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बता दें कि पीएम मोदी 29 मई दिन गुरुवार की शाम पटना पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। 


जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे। इस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी ने 32 जगहों पर मंच बनवाया है। रोड शो करते हुए पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट से बिहार बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे। 


भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक के बाद राजभवन जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम मोदी अगले दिन शुक्रवार को रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। जहां से वो शाहाबाद इलाके में कई विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।


आगामी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगमन को लेकर अरवल के इंडोर स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल वही  भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के अध्यक्षता में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया द्वारा किया गया। 


इस दौरान केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जिस तरह पूरी दुनिया में बहबाही का डंका बज रहा है इसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पुरी देश में बाहबाही  हो रही है उन्होंने इशारे इशारे में कहा कि पहले की केंद्र सरकार दूसरे देशों में जाकर हाथ फैलाते थे। लेकिन आज नरेंद्र मोदी की सरकार के सामने दूसरे देश भी नतमस्तक हैं वहीं उन्होंने कहा कि एक दौर था कि 2005 के  पहले की सरकार में लोग चार बजे दिन में ही अपने घर में बंद हो जाते थे लेकिन आज नीतीश कुमार की सरकार ने रोड बिजली सड़क स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है जो आज लोग रात के भी अपने घर जाने में डरते नहीं हैं।


 नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार में कानून का राज काम किया है वहीं उन्होंने कहा कि आप देख लीजिए पहलगाम हमले के बाद जिस तरह नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को मिशन सिंदूर के तहत सबक सिखाया है वह देश के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी प्रभारी मंत्री हरि साहनी कुर्था  के पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा हम पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन लोजपा के प्रदेश सचिव सुनील यादव के साथ सभी एनडीए  गठबंधन के जिला अध्यक्ष कार्यकर्ता मौजूद थे।