ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्ष पर किया जोरदार हमला BIHAR NEWS : मां के सोते ही BA की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, अब पुलिस कर रही जांच BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ?

PM Modi In Bihar: धैर्य रखने से लेकर बूथ को मजबूत करने तक.. PM मोदी ने भाजपा नेताओं को दिया जीत का मंत्र

PM Modi In Bihar: PM मोदी ने बिहार BJP नेताओं को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए धैर्य, बूथ प्रबंधन, और जनसंपर्क का दिया मंत्र। बैठक में विपक्ष पर भी हमला, NDA योजनाओं के प्रचार पर जोर।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 May 2025 10:12:52 AM IST

PM Modi In Bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फ़ोटो Google

PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई 2025 को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ डेढ़ घंटे की बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जीत का मंत्र देते हुए नेताओं को धैर्य, जनसंपर्क, और बूथ प्रबंधन पर जोर देने की सलाह दी।


इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने, विपक्ष के शासनकाल की कमियों को उजागर करने, और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर बल दिया। यह बैठक भाजपा के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, और प्रदेश पदाधिकारियों के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश प्रदान करने के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण थी।


मोदी ने नेताओं से सवाल-जवाब के जरिए संवाद किया, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जनता के फीडबैक और राजनीति में सफलता के मंत्र जैसे विषयों पर राय जानी। उन्होंने कहा कि राजनीति में धैर्य सबसे जरूरी है, और टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने वालों में इसकी कमी होती है। उन्होंने NDA की केंद्र में तीसरी बार जीत को जनसंघ के समय से चले आ रहे धैर्य और समर्पण का परिणाम बताया।


साथ ही नेताओं को सलाह दी कि वे बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें, क्योंकि “बूथ से ही चुनाव जीता जाएगा।” उन्होंने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे वे बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ काम करते थे। प्रधानमंत्री ने विपक्ष, खासकर RJD के शासनकाल की कमियों को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का निर्देश दिया, ताकि मतदाताओं को NDA की उपलब्धियों और विपक्ष की विफलताओं का अंतर समझ आए।


उन्होंने जनता से निरंतर संपर्क, सरकार की योजनाओं का प्रचार, और फीडबैक लेने पर जोर दिया। सोशल मीडिया को प्रभावी हथियार बताते हुए उन्होंने नेताओं से इसमें सक्रिय रहने को भी कहा। बैठक में NDA के सभी घटक दलों के बीच ऊपर से नीचे तक समन्वय बनाए रखने की भी बात कही गई, ताकि चुनावी रणनीति मजबूत हो।


यह दूसरी बार था जब PM मोदी भाजपा के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आए। इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी यहाँ मौजूदगी थी। अटल सभागार में आयोजित इस बैठक में करीब 180 लोग शामिल हुए, हालांकि कुछ मंत्री और विधायक बिक्रमगंज की जनसभा की तैयारियों के कारण अनुपस्थित रहे।