ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी Team India: खतरे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी, T20I में भी गिल को कप्तान बनाने की उठी मांग Bihar News: खेल प्रतियोगिता ख़त्म होने के बाद महिला खिलाड़ियों के दो गुटों में जमकर मारपीट, 6 घायल Bihar Crime News: बिहार में 17 वर्षीय नाबालिग संग सामूहिक दुष्कर्म, छापेमारी में जुटी पुलिस Patna News: 15 अगस्त को पटना में ट्रैफिक बंदिशें, जानिए... किन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध Bihar News: बिहार के 22 जिलों में नए कारावास भवन का निर्माण, यहाँ बनेगा विदेशी कैदियों के लिए जेल Bihar News: बिहार के निलंबित DEO रजनीकांत ने किया सरेंडर, पटना कोर्ट ने भेजा जेल

Patna News: 15 अगस्त को पटना में ट्रैफिक बंदिशें, जानिए... किन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध

Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। गांधी मैदान में कार्यक्रम के दौरान कई मार्गों पर वाहन प्रतिबंध और पार्किंग व्यवस्थाएं लागू रहेंगी। सभी वाहन चालकों से समय से पार्किंग करने की अपील की गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Aug 2025 08:51:18 AM IST

Patna News

पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna News:  स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस ने विशेष रूट प्लान जारी किया है, जो 15 अगस्त को सुबह 7 बजे से गांधी मैदान में कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगा। समारोह में शामिल होने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है और ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से सुबह 8:30 बजे तक वाहन पार्क करने की अपील की है, क्योंकि मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे। कार्यक्रम के लिए रंगीन पास कार्ड जारी किए गए हैं, जिसमें पीला कार्ड मीडिया के लिए आरक्षित है, जबकि इमरजेंसी वाहनों पर कोई पाबंदी लागू नहीं होगी।


गांधी मैदान में विभिन्न श्रेणियों के लोगों के प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट निर्धारित किए गए हैं: राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष के लिए गेट नंबर 1, वीवीआईपी अतिथियों के लिए गेट 10, मीडिया के लिए गेट 9, महिलाओं के लिए गेट 12 व 13, छात्रों के लिए गेट 2, 3 व 4, तथा आम जनता के लिए गेट 6 और 7 निर्धारित किया गया है। दोपहिया वाहनों की पार्किंग उद्योग भवन के पास सड़क किनारे होगी।


पटना के प्रमुख मार्गों जैसे फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, बुद्ध मार्ग, जेपी गोलंबर और छज्जुबाग जैसे क्षेत्रों में कार्यक्रम के दौरान आम यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल पासधारी वाहन ही गांधी मैदान और उसके आस-पास के मार्गों में प्रवेश कर सकेंगे। आम यातायात को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा। लावारिस वाहन मिलने पर उन्हें तुरंत क्रेन से हटाने का आदेश भी जारी किया गया है। पार्किंग के दौरान सभी वाहन चालकों को वाहन के पास ही रुकने का निर्देश दिया गया है।


मालवाहक और व्यवसायिक वाहनों के लिए भी विशेष प्रतिबंध लागू रहेंगे। चिरैयाटांड़, मीठापुर, आर ब्लॉक, डुमरा चौकी, भट्टाचार्या चौक समेत विभिन्न स्थानों पर इन वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए भी मार्ग तय कर दिए गए हैं, ताकि गांधी मैदान के आसपास यातायात नियंत्रित रहे। नगर बसें भी वैकल्पिक मार्गों से संचालित की जाएंगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है, ताकि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।