1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 31 Jul 2025 01:59:53 PM IST
- फ़ोटो reporter
Patna News: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पुलिस की टाटा सूमो विक्टा में अचानक भीषण आग लग गई। इस घटना के बाद गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहा की है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान इनकम टैक्स चौराहा पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था।
इस दौरान आयकर गोलंबर पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। गनीमत की बात रही की इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ। आग कैसे लगी फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इसकी जांच कर रहे हैं हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।