ब्रेकिंग न्यूज़

राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार Jharkhand News: कमोड में फन फैलाए बैठा था जहरीला कोबरा, दरवाजा खोलते ही मच गई चीख-पुकार

Patna News: पटना में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान 4 अगस्त से शुरू, जानिए... कौन-कौन से इलाके हैं निशाने पर?

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम का बुलडोजर अब जोर-शोर से चलेगा। पटना नगर निगम और संबंधित विभागों की संयुक्त टीम 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Jul 2025 08:02:05 AM IST

Patna News

पटना न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम का बुलडोजर अब जोर-शोर से चलेगा। पटना नगर निगम और संबंधित विभागों की संयुक्त टीम 4 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएगी। मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण अधिक है, उन्हें चिन्हित कर तत्काल हटाया जाए।


इस अभियान के लिए कुल 9 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल होंगे। इससे अभियान को पूरी ताकत और व्यापक रूप देने का प्रयास किया गया है।


यह अभियान केवल पटना नगर निगम के छह मुख्य अंचलों, नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद, पटना सिटी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नप खगौल, फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत क्षेत्रों में भी अतिक्रमण हटाने का काम होगा।


मुख्य लक्षित क्षेत्र और स्थल

अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित मुख्य इलाकों में शामिल हैं:

हरमंदिर साहिब, गुरुद्वारा, बाललीला, कंगनघाट, गुरु के बाग

मोर्चा रोड, मारूफगंज मोड़, मालसलामी से दीदारगंज थाना

अशोक राजपथ, नेहरू पथ, पटना जंक्शन

बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, कारगिल चौक

गांधी मैदान, अनीसाबाद, सगुना मोड़


इन प्रमुख स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाकर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को सुचारू रूप से चलाने में सहायता मिलेगी। बता दें कि, अतिक्रमण हटाओ अभियान की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए एक पांच सदस्यीय निगरानी टीम भी गठित की गई है, जो रोजाना अभियान की प्रगति की समीक्षा करेगी और आवश्यकतानुसार सुझाव एवं सुधारात्मक कदम उठाएगी।


वहीं, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राजधानी पटना को अवैध कब्जों और अतिक्रमण मुक्त बनाकर नगर नियोजन को बेहतर बनाना, ट्रैफिक जाम को कम करना और नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करना है। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से न केवल सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा होगी, बल्कि शहर का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई भी बेहतर होगी।


जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमण हटाने के बाद खाली हुई जगहों का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम भविष्य में अलग से परियोजना बनाएगा, ताकि पटना को व्यवस्थित और आधुनिक शहर बनाया जा सके।