1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 17 Aug 2025 02:11:46 PM IST
- फ़ोटो google
Patna News: पटना के पालीगंज में छोटी सोन नहर के पास एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई। यह दुर्घटना महाबलीपुर के पास हुई, जिसमें दो अन्य लोग घायल भी हो गए, जिन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान सायरा खातून और उनकी बेटी रुकसाना परवीन के रूप में हुई है। घायलों में मो हैदर आलम और मो एहसान अंसारी शामिल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। मृतक रुकसाना के पति मो सरफराज आलम ने बताया कि उनका परिवार बेतिया से औरंगाबाद जिले के नवीनगर जा रहा था।
इसी दौरान महाबलीपुर के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पालीगंज अस्पताल में मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया गया। इस दुर्घटना से परिवार में शोक की लहर है।
पालीगंज अनुमंडल डीएसपी 1 राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत पहुंची और स्कॉर्पियो में सवार सभी घायलों को पालीगंज अस्पताल लाया, जहां दो महिलाओं को मृत घोषित किया गया। घटना में पिता और ड्राइवर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।