Patna Junction parking : पटना जंक्शन पर इस डेट से एयरपोर्ट जैसी प्रीमियम पार्किंग सुविधा शुरू, 8 मिनट तक पिक एंड ड्रॉप फ्री; जानिए पूरा रेट चार्ट

पटना जंक्शन पर 27 जनवरी से एयरपोर्ट जैसी प्रीमियम पार्किंग सुविधा शुरू हो रही है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक टिकट, बूम बैरियर और 8 मिनट तक पिक-एंड-ड्रॉप मुफ्त मिलेगा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Jan 2026 10:18:37 AM IST

Patna Junction parking : पटना जंक्शन पर इस डेट से एयरपोर्ट जैसी प्रीमियम पार्किंग सुविधा शुरू, 8 मिनट तक पिक एंड ड्रॉप फ्री; जानिए पूरा रेट चार्ट

- फ़ोटो

Patna Junction parking : राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब एयरपोर्ट जैसी प्रीमियम पार्किंग सुविधा शुरू की जा रही है। यह सुविधा 27 जनवरी से लागू होगी। स्टेशन के महावीर मंदिर की तरफ पार्किंग एरिया में इसे एयरपोर्ट के समान विकसित किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के माध्यम से पार्किंग का पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा और यात्री अपनी सुविधा अनुसार पार्किंग चार्ज भर सकेंगे।


क्या है नया सिस्टम?

प्रीमियम पार्किंग में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर इलेक्ट्रॉनिक पर्ची जारी की जाएगी। इस पर्ची पर वाहन के आने और जाने का समय रियल टाइम में दर्ज होगा। इसके आधार पर ही पार्किंग चार्ज लिया जाएगा। इस तरह पार्किंग में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसी तरह की मनमानी से बचा जा सकेगा।


ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पार्किंग एरिया में इलेक्ट्रॉनिक बूम बैरियर भी लगाया गया है, जिससे वाहन का प्रवेश और निकास व्यवस्थित तरीके से हो सकेगा। दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह नया प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट जैसी सुविधा अब पटना जंक्शन पर भी यात्रियों को मिलना शुरू होगी, जिससे यात्रियों को पार्किंग में सुविधा के साथ समय की बचत भी होगी।


पार्किंग चार्ज क्या रहेगा?

प्रीमियम पार्किंग की सबसे बड़ी खासियत है कि पिक एंड ड्रॉप के तहत पहले 8 मिनट तक कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके बाद वाहन के प्रकार और समय के अनुसार चार्ज लागू होंगे। फोर-व्हीलर (चार पहिया वाहन) -8 मिनट तक मुफ्त, 2 घंटे के लिए – 80 रुपए, 6 घंटे के लिए – 200 रुपए, 12 घंटे के लिए – 350 रुपए, 24 घंटे के लिए – 400 रुपए, 24 घंटे से ज्यादा – 500 रुपए प्रति दिन तय किया गया है। 


जबकि टू-व्हीलर (दो पहिया वाहन) के लिए 8 मिनट तक मुफ्त, 2 घंटे के लिए – 20 रुपए, 6 घंटे के लिए – 25 रुपए,12 घंटे के लिए – 30 रुपए, 24 घंटे के लिए – 40 रुपए, 24 घंटे से ज्यादा – 50 रुपए प्रति दिन और मंथली चार्ज – 1000 रुपए तय किया गया है।इन सभी शुल्कों में जीएसटी शामिल होगा, जिससे यात्री को अंतिम भुगतान के समय कोई अतिरिक्त शुल्क न भरना पड़ेगा।


पार्किंग सुविधा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट रखने की विशेष व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए 24 घंटे का चार्ज 10 रुपए रखा गया है। इस नए सिस्टम से यात्रियों को पार्किंग में समय बचाने के साथ-साथ सुविधा भी मिलेगी। खासकर स्टेशन पर आने-जाने वाले लोग पिक एंड ड्रॉप के तहत 8 मिनट तक मुफ्त पार्किंग का लाभ उठा सकेंगे। पटना जंक्शन पर यह नया प्रीमियम पार्किंग सिस्टम 27 जनवरी से शुरू हो जाएगा, जिससे स्टेशन की पार्किंग व्यवस्था और भी व्यवस्थित और आधुनिक बन जाएगी।