1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 23 Jan 2026 02:32:09 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के जुनून में दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जानकारी के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी। इसी दौरान गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के बीच, पिलर नंबर 234/31 के पास दो युवक रेलवे ट्रैक के बेहद करीब खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे।
इसी बीच दूसरे ट्रैक पर उल्टी दिशा से एक ट्रेन नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर आती दिखाई दी। दो ट्रेनों को आमने-सामने आते देख दोनों युवक घबरा गए और संभलने का मौका नहीं मिला। अफरा-तफरी में वे अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि भीड़ का फायदा उठाकर परिजन शवों को अपने साथ लेकर वहां से चले गए। इस संबंध में साठी थाना स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी जीआरपी बेतिया को दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले जीजा-साले की हरियाणा के झज्जर में रील बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। दोनों सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया था।