1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 23 Jan 2026 12:05:12 PM IST
- फ़ोटो
Darbhanga Airport : उत्तर बिहार के लोगों के लिए हवाई सफर अब और भी आसान होने वाला है। दरभंगा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। दरभंगा हवाई अड्डा को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (एनएच-27) से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए ट्रंपेट इंटरचेंज के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इससे न सिर्फ एयरपोर्ट तक पहुंच आसान होगी, बल्कि भविष्य में बढ़ने वाले ट्रैफिक का भी प्रभावी प्रबंधन हो सकेगा।
इस महत्वपूर्ण परियोजना की जानकारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने दी है। उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सांसद ने अपने पोस्ट में केंद्र सरकार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन को लिखा गया पत्र भी साझा किया है, जिसमें एनएच-27 पर दरभंगा एयरपोर्ट के लिए ट्रंपेट इंटरचेंज को तत्काल प्रभाव से बनाने का निर्देश दिया गया है।
पत्र के मुताबिक, केवल इंटरचेंज ही नहीं, बल्कि दरभंगा-जयनगर एनएच-27 को आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए करीब चार किलोमीटर लंबी नई सड़क के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा गया है। इस सड़क के बनने से उत्तर बिहार के कई जिलों से दरभंगा एयरपोर्ट तक पहुंच और अधिक सुगम हो जाएगी। खासकर मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि एनएच-27 के किनारे दरभंगा एयरपोर्ट का नया सिविल एन्क्लेव टर्मिनल भवन तेजी से निर्माणाधीन है। केंद्र और राज्य सरकार की योजना दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की है। अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद यहां यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में एयरपोर्ट तक आने-जाने वाले वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा। इसी भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एनएच-27 पर ट्रंपेट इंटरचेंज और अंडरपास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
ट्रंपेट इंटरचेंज आधुनिक सड़क संरचना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यह ऐसा रोड इंटरचेंज होता है, जहां एक सड़क दूसरी सड़क के ऊपर या नीचे से गुजरती है। इसमें वाहनों के दाएं या बाएं मुड़ने के लिए अलग-अलग विशेष लेन बनाई जाती हैं। आमतौर पर इसमें एक लेन ऊपर की ओर जाती है, जबकि दूसरी नीचे की ओर। इसकी डिजाइन ऐसी होती है कि बिना रुके वाहन आसानी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकें। भारी ट्रैफिक वाले इलाकों में ट्रंपेट इंटरचेंज बेहद कारगर साबित होता है, क्योंकि इससे जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाती है और यातायात सुचारू रूप से चलता रहता है।
दरभंगा एयरपोर्ट के पास ट्रंपेट इंटरचेंज बनने से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि मालवाहक वाहनों और स्थानीय ट्रैफिक को भी राहत मिलेगी। इसके साथ ही आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे से सीधा जुड़ाव उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार और अन्य राज्यों से तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर, दरभंगा एयरपोर्ट की सड़क कनेक्टिविटी को लेकर लिया गया यह फैसला उत्तर बिहार के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बेहतर सड़क और हवाई संपर्क से न केवल यात्रियों को लाभ होगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।