ब्रेकिंग न्यूज़

Araria News: अररिया में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र Araria News: अररिया में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र अरवल पुलिस की बड़ी सफलता: हथियार और कारतूस के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार, 5.84 लाख कैश भी बरामद Bihar Crime News: बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 17.66 लाख कैश की चोरी, CCTV में कैद हुए संदिग्ध मोना कॉलेज को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी से मिली मान्यता, शैक्षणिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का बड़ा असर, बर्खास्त संविदा कर्मियों में अबतक 3625 हुए फिर से बहाल स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान स्वच्छता ही सेवा: पूर्णिया के बनमनखी नगर परिषद परिसर में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान BIHAR NEWS : "पी बी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी

BIHAR NEWS : "पी बी बजनथ्री बने पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री को नियमित चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है। कानून व न्याय मंत्रालय ने इस संबंध में 20 सितंबर 2025 को आधिकारिक अधिसूचना जारी की है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Sep 2025 05:41:09 PM IST

चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री

चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री - फ़ोटो FILE PHOTO

BIHAR NEWS : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री को नियमित चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया है। कानून व न्याय मंत्रालय ने इस संबंध में 20 सितंबर 2025 को आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस नियुक्ति के साथ ही जस्टिस बजनथ्री पटना हाईकोर्ट के 46वें चीफ जस्टिस के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।


जस्टिस पी बी बजनथ्री को पहले ही पटना हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। यह पद उन्हें तब मिला था जब तत्कालीन चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली सुप्रीम कोर्ट के जज बने। उनकी कार्यकुशलता और अनुभव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें नियमित चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी।


राष्ट्रपति की सहमति मिलने के तुरंत बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। जस्टिस बजनथ्री जिस दिन पदभार ग्रहण करेंगे, उसी दिन से उनका कार्यकाल औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। हालांकि, उनके नियमित चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल की अवधि सीमित होगी, क्योंकि उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 22 अक्टूबर 2025 तय है। इस प्रकार, वे केवल कुछ हफ्तों के लिए ही पूर्णकालिक जिम्मेदारी निभाएंगे।


पटना हाईकोर्ट के वकीलों और न्यायिक विशेषज्ञों ने जस्टिस बजनथ्री की नियुक्ति का स्वागत किया है। उनका मानना है कि कोर्ट के सुचारू संचालन और न्यायिक निर्णयों में उनकी अनुभव संपन्न भूमिका अहम साबित होगी। जस्टिस बजनथ्री के कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण मामले विचाराधीन हैं, जिनमें सामाजिक न्याय, भूमि विवाद और संवैधानिक मामलों से जुड़े विवाद शामिल हैं।


जस्टिस पी बी बजनथ्री ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुकदमों में न्यायिक निर्णय दिए हैं। उनकी न्यायप्रियता और संतुलित दृष्टिकोण की हमेशा सराहना हुई है। एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में उन्होंने कोर्ट की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने और मामलों के निपटान की प्रक्रिया को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब नियमित चीफ जस्टिस के रूप में उनका दायित्व और अधिक बढ़ गया है।


पटना हाईकोर्ट में उनकी नियुक्ति के साथ ही न्यायिक प्रणाली में स्थिरता और न्याय की गति बनाए रखने की उम्मीद है। उनके अनुभव और नेतृत्व कौशल से कोर्ट की कार्यक्षमता में सुधार होगा और लंबित मामलों का समाधान तेजी से संभव होगा।


जस्टिस पी बी बजनथ्री के नियमित चीफ जस्टिस बनने के साथ ही कोर्ट के न्यायिक इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। उनकी नियुक्ति सीमित समय के लिए ही सही, लेकिन न्यायिक दृष्टि से यह बेहद महत्वपूर्ण है। कोर्ट और वकील समुदाय को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में न्याय की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनेगी।


इस नियुक्ति के साथ ही पटना हाईकोर्ट के न्यायिक संचालन में निरंतरता बनी रहेगी और न्याय के क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया जाएगा। जस्टिस बजनथ्री की विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से बिहार के न्यायिक परिदृश्य में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।