1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 11 Jan 2026 05:28:13 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले में घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 28 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है, जो पेंटिंग का काम करता था।
जानकारी के अनुसार, शुभम काम से लौटकर घर आया और पत्नी से अंडा करी बनाने को कहा। पत्नी के मना करने पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो विवाद में बदल गई। परिजनों का कहना है कि पत्नी घर छोड़कर सड़क पर चली गई, जिसके बाद शुभम और उसकी मां उसे वापस घर लाए। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने झगड़ा देख लिया, जिससे शुभम को बदनामी का डर सताने लगा।
तनाव और मानसिक दबाव में शुभम ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि शुभम की शादी पिछले साल अप्रैल में हुई थी और पत्नी पहले भी कई बार झगड़े के बाद घर छोड़कर चली जाती थी। शुभम को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं थी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने बताया कि शुरुआती जांच में पति-पत्नी के विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।