1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Aug 2025 08:05:34 AM IST
साइबर क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Cyber Fraud: बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर शास्त्री नगर निवासी एक महिला से 1.65 लाख रुपये की ठगी की। ठगों ने ड्रग्स तस्करी में बेटी की गिरफ्तारी का झूठा हवाला देते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से पीड़िता की रोने की आवाज भी सुनवाई और बाद में बेटी को छोड़ने के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ ली। यह घटना साइबर ठगों की बढ़ती क़ीमत और तकनीकी चालाकी को दर्शाती है।
इसी तरह की एक अन्य घटना में बोरिंग रोड के एक व्यक्ति से ऑनलाइन मंगाए गए सामान की वापसी के बहाने ठगों ने एपीके फाइल भेजकर 47 हजार रुपये की ठगी की। वहीं, एसके पुरी निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से बिना उनकी जानकारी के यूपीआई के जरिए 40 हजार रुपये चोरी हो गए।
पटना में ठगों ने खुद को एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बताकर कंपनी का नंबर रिचार्ज कराने के बहाने 30 हजार रुपये की ठगी की। वहीं, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के एक सिपाही को भी बिजली मीटर अपडेट का झांसा देकर 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ।
सबसे चौंकाने वाली घटना दीघा निवासी एक युवक के साथ हुई, जिसे गुजरात के एक ठग ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.89 लाख रुपये ठग लिए। आरोपित ने युवक को WhatsApp पर फर्जी ऑफर लेटर, हवाई टिकट और वीजा दस्तावेज़ भेजकर पूरी साजिश रची। युवक की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटना पुलिस और साइबर सेल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा कि वे किसी भी अनजान कॉल या मैसेज में आने वाली ऐसी धोखाधड़ी से सावधान रहें। पुलिस ने कहा कि वे इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से ले रहे हैं और ठगों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रहे हैं।