1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 Jan 2026 02:24:55 PM IST
6 तस्कर गिरफ्तार - फ़ोटो social media
PATNA: पटना के मालसलामी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लगभग 80 लाख रुपये मूल्य का कफ सिरप जब्त किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी छोटी नगला और दीदारगंज चेकपोस्ट के समीप की गई, जहां से कुल छह वाहनों को जब्त किया गया। इनमें से तीन वाहनों पर डाक पार्सल लिखा हुआ था। वहीं एक टाटा 407 वाहन में तेज पत्ता की बोरियों के बीच कफ सिरप छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने सभी वाहनों से कुल 289 कार्टन में रखे 4485 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किए।
डीएसपी द्वितीय डॉ. गौरव कुमार ने शुक्रवार को बताया कि यह कफ सिरप की खेप हिमाचल प्रदेश से मंगाई गई थी, जिसे कटिहार, पटना और पटना सिटी क्षेत्र में सप्लाई करने की तैयारी थी। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मुख्य सरगना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीपुर नया टोला निवासी 34 वर्षीय सूर्यप्रकाश उर्फ गन्नी भी शामिल है। उसने पटना में सप्लाई के लिए करीब 100 कार्टन कफ सिरप मंगवाया था।
गिरफ्तार तस्करों में वैशाली के दो, कटिहार के दो और सहरसा के एक आरोपी शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा नगर पुलिस अधीक्षक पटना पूर्वी की निगरानी में गठित मालसलामी थाना पुलिस की टीम ने पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया।
उन्होंने बताया कि वैशाली निवासी मुकेश कुमार का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे छोटी नगला में छापेमारी कर मुकेश और गुड्डू को वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर दीदारगंज चेकपोस्ट के पास दूसरी छापेमारी की गई, जहां से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कफ सिरप और वाहनों के साथ हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में पटना (कदमकुआं) निवासी स्व. प्रकाश प्रसाद सिंह का पुत्र सूर्यप्रकाश उर्फ गन्नी (34 वर्ष), वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र निवासी सीताराम राय का पुत्र मुकेश कुमार (35 वर्ष), जगदेव राय का पुत्र गुड्डू कुमार (27 वर्ष), कटिहार के चूरबी घाट थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल बारी का पुत्र मोहम्मद रहीम (26 वर्ष), मोहम्मद जलालुद्दीन का पुत्र मोहम्मद सगीर (24 वर्ष), सहरसा के कहरा थाना क्षेत्र निवासी फूलेश्वर प्रसाद यादव का पुत्र मिथिलेश कुमार (29 वर्ष) शामिल हैं। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि पूछताछ में तस्करों से कई अहम जानकारियां मिली हैं। उन्होंने संकेत दिया कि बंगाल में होने वाले चुनाव के मद्देनज़र नशे के इस नेटवर्क के तार वहां से भी जुड़े हो सकते हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।