ब्रेकिंग न्यूज़

निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे Bihar News: बिहार के युवाओं के पास विदेश में नौकरी करने का मौका, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन 10वीं बार CM बनने पर नीतीश कुमार को तेज प्रताप यादव ने दी बधाई, बेरोजगारी और पलायन पर क्या बोले जानिये? घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी Patna Crime News: पटना में भतीजे ने दिव्यांग चाचा को उतारा मौत के घाट, स्थानीय लोगों ने आरोपी को दबोच किया पुलिस के हवाले सहरसा के युवक की संदिग्ध मौत: मधेपुरा में मिला शव, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप Bihar News: बिहार के इस जिले में निशुल्क स्मार्ट डिजिटल लाइब्रेरी शुरू, स्थानीय छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत बेगूसराय में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, 4 गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में विदेशी शराब की बड़ी खेप जब्त, पुलिस के दिमाग के आगे फेल हुआ तस्कर का जुगाड़ घुटने टेककर मायावती से मिले बिहार के इकलौते BSP विधायक सतीश सिंह, मुस्कुराती रहीं बसपा सुप्रीमो

निशांत ने पैर छूकर पापा से लिया आशीर्वाद, कहा..पिताजी पूरी तरह फिट हैं, जनता से किये सभी वादे पूरा करेंगे

निशांत ने कहा कि गांधी मैदान में पापा को शपथ लेते हुए देखकर गर्व महसूस हुआ। आज पापा ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस बार तो बिहार की महान जनता ने तो वोट देकर एनडीए को प्रचंड जीत दी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 10:36:09 PM IST

बिहार

10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: नीतीश कुमार ने आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद निशांत ने अपने पिता नीतीश कुमार के पैरों को छूकर उनका आशीर्वाद लिया। कहा कि उनके पापा पूरी तरह से फिट हैं वो आगे भी इसी तरह जनता की सेवा करेंगे और जो भी वादा उन्होंने बिहार की महान जनता से किया है उसे जरूर पूरा करेंगे। यही नहीं बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे। 


नीतीश कुमार के शपथग्रहण के दौरान निशांत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पापा पूरी तरह से स्वस्थ हैं, गांधी मैदान में पापा को शपथ लेते हुए देखकर गर्व महसूस हुआ। आज पापा ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इस बार तो बिहार की महान जनता ने तो वोट देकर एनडीए को प्रचंड जीत दी।


निशांत ने आगे कहा कि पापा ने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किये हैं। यही उसी का परिणाम है कि आज एनडीए की बिहार में प्रचंड जीत हुई है। पापा ने बिहार के लिए अभूतपूर्व काम किया है और उनके नेतृत्व में राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। निशांत ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहयोगपूर्ण नीतियों और चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन से बिहार में और तेजी से विकास होगा। 


बता दें कि नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इनके साथ-साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। साथ ही मंत्रिमंडल के विस्तार में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम (हमार पार्टी) और रालोमो से कुल 26 मंत्रियों को शामिल किया गया है। इन सभी को भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एक साथ पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। 


इस बार बड़ी बात यह रही कि पिछली सरकार के 19 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई। जबकि 12 नए चेहरे पहली बार मंत्री पद पर पहुंचने में कामयाब रहे। एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बना। समारोह गुरुवार की सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में शुरू हुआ। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , अमित शाह, जेपी नड्डा, बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए।