1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 18 Aug 2025 08:10:11 PM IST
मुआवजे का ऐलान - फ़ोटो GOOGLE
MUZAFFARPUR/SAMASTIPUR: रविवार को मुजफ्फरपुर में 5 बच्चों की झील में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी थी। वहीं समस्तीपुर में करंट लगने एक ही परिवार के 3 लोगों की जान चली गयी। इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का निर्देश दिया है।
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। सीएम नीतीश ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुराडीह-बंधपुरा झील में डूबने से 5 बच्चों की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। इस हादसे में मृत सभी लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रु॰ अविलंब अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। वही समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर पूरब पंचायत के वार्ड-12 में करंट लगने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। ऊर्जा विभाग को इस हादसे में मृतक के परिजन को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में पानी भरे गड्डे में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत रविवार को हो गयी गयी थी। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला था। मृत बच्चों की पहचान खंगुराडीह के ही मो. अनस 15 वर्ष पिता मो. शहजाद, मो. हिदायतुल्ला उम्र 14 वर्ष पिता मो. रेयाज , मो. हमजा अली 12 वर्ष पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा, मो. रहमान उम्र 12 वर्ष पिता मो.अफताब, और अब्बू तालीम उम्र 12 वर्ष माता नर्गिस प्रवीण के रूप में हुई।
वही रविवार की शाम समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक तीन माह की मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई थी। घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया था। मृतकों में रामाशीष राम की पत्नी शांति देवी, पुत्र अरुण राम और पोता अजित कुमार राम शामिल हैं। वहीं, अरुण राम की तीन माह की पुत्री अंशी कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वार्ड संख्या 12 स्थित बिजली पोल के पास शांति देवी खड़ी थीं, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने पहुंचे पुत्र अरुण राम, जो अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए थे, वो भी करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद अजित कुमार ने बचाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गये। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली सप्लाई बंद कर सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां तीन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दियाा।