बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 28 May 2025 08:50:01 PM IST
90 बाइक जलकर खाक - फ़ोटो google
PATNA: राजधानी पटना के सबलपुर टेढ़ी पुल के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब भीषण अग्निकांड में बाइकों से भरे कंटेनर में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते कंटेनर में रखे करीब 90 की संख्या में नई मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया जिसे आनन फानन में पीएमसीएच भेजा गया। जहां डॉक्टर ने ड्राइवर का इलाज शुरू किया।
धू-धू कर जला कंटेनर, मौके पर मची अफरा-तफरी
कंटेनर में लगी भीषण आग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। धधकती आग से उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कंटेनर पूरी तरह से लपटों में घिर गया। कंटेनर में करीब 90 मोटरसाइकिल रखे हुए थे। बाइक की संख्या अधिक होने की वजह से आग तेजी से फैली और एक-एक कर बाइकें विस्फोट के साथ जलती रहीं।
दमकल की छह गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की कुल 6 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कंटेनर में पेट्रोल और अन्य ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे। जिसके कारण फैली आग की लपटों को बुझाने में दमकल कर्मियों को भारी मशक्कत करनी पड़ गयी।
ड्राइवर की हालत गंभीर, PMCH में भर्ती
बताया जाता है कि कंटेनर का ड्राइवर भीषण अगलगी की घटना में बुरी तरह झुलसकर घायल हो गया। हादसे के समय वो कंटेनर के भीतर ही मौजूद था, आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। पीएमसीएच में उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पुलिस ने शुरू की जांच, शॉर्ट सर्किट की आशंका
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि मामले की तकनीकी जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा।
करोड़ों की संपत्ति का नुकसान, कंपनी को बड़ा झटका
इस हादसे में कंटेनर में लदी सभी मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। मोटरसाइकिलों की कुल संख्या करीब 90 बताई जा रही है, जो किसी प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी की थी और डीलरशिप तक पहुंचाई जा रही थीं। अगलगी की इस घटना में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान हुआ है।
पटना के सबलपुर टेढ़ी पुल के पास बड़ा हादसा, बाइकों से भरे एक ट्रक में लगी आग। ट्रक में लदी 80 से 90 बाइकें जलकर राख हो गईं। दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।#BikeFire #TrailerFire #BreakingNews #PatnaNews #FireAccident #BiharNews #Bihar pic.twitter.com/RflaL0xB6E
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) May 28, 2025