BIHAR BUDGET 2025: बजट पर बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा..विकसित बिहार का संकल्प होगा साकार BIHAR BUDGET 2025: मुकेश सहनी ने बजट को निराशाजनक बताया, कहा..न रोजगार की चर्चा, न किसानों की चिंता Bihar News: ड्राइवर की सूझ-बूझ से डिरेल होने से बची मिथिला एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला Bihar Crime: फर्जी DTO बनकर वसूली करते 2 गिरफ्तार, दो मोबाइल और कैश भी बरामद S.K.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मौजूद राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने को विशेष अभियान, गोला रोड का होगा चौड़ीकरण Bihar Crime: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी Bihar Budget 2025: चौंकिए मत- नीतीश सरकार का 'कृषि विभाग' अब पुल- सड़क बनायेगा, यह डिपार्टमेंट 4 घंटे में पटना पहुंचने का सपना करेगा साकार बिहार बजट पर बोले नित्यानंद राय..NDA सरकार का यह बजट विकास और जनकल्याण उन्मुखी है बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय-विकसित भारत के संकल्प को साकार करने वाला है बिहार बजट
03-Mar-2025 11:38 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Greater Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान 25 साल की जरूरतों को ध्यान में रख कर 32 परियोजनाएं तैयार की गयीं हैं। इन परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ उनके काम को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है। परियोजनाओं का क्रियान्वयन होने से तीन साल में पटना का कायापलट हो जाएगा। करीब 3 साल में ग्रेटर पटना बस जाएगा। इन परियोजनाओं पर लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शहर के साथ ग्रामीण इलाके में सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ने से विस्तार के साथ आवागमन में और अधिक सहूलियत होगी।
वहीं पुनपुन-राजगीर के बीच एक तीसरा एयरपोर्ट के निर्माण की संभावना है। एयरपोर्ट निर्माण की सैद्धांतिक सहमति का इंतजार हो रहा है। सहमति के बाद जमीन की तलाश की जायेगी। पटना के डीएम ने बताया कि पालीगंज में निबंधन कार्यालय काम शुरू करेगा। बाढ़ के उमानाथ मंदिर में 480 मीटर रिवर फ्रंट के साथ सीढ़ी घाट का निर्माण होगा। नगर विकास व पर्यटन विकास मिलकर काम करेगा। वहीं दीदारगंज से पुनपुन तक बांध पर सड़क निर्माण को लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। डीएम ने बताया कि जेपी गंगापथ के विस्तार में शेरपुर व शाहपुर के पास कनेक्टिविटी होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। गंगापथ के कोईलवर से मोकामा तक सात पुलों से जुड़ने पर उत्तर व दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान होगा।
इसके साथ ही बाढ़ व पालीगंज को छोड़ कर शेष चार अनुमंडल क्षेत्रों में विस्तार के लिए जिला प्रशासन की ओर से ग्रेटर पटना बनाने का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को दिया गया है। इससे टाउनशिप बसाने, उस क्षेत्र में सड़क, नाला-नाली,ड्रेनेज आदि का निर्माण हो सकेगा। सड़कों के निर्माण का काम लगभग डेढ़ साल में और बड़ी योजनाओं में जेपी गंगापथ, पटना रिंग रोड सहित अन्य बड़ी सड़कों का निर्माण दो साल से अधिक समय में पूरा होगा। स्वीकृत योजनाओं से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।