नहीं रहे मशहूर ओडिया सिंगर हुमाने सागर, 34 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, ओडिशा के CM ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने ली जन सुराज के हार की जिम्मेदारी, गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने ली जन सुराज के हार की जिम्मेदारी, गांधी आश्रम में एक दिन का मौन उपवास रखकर करेंगे प्रायश्चित Bihar cabinet formation : दिल्ली से पटना तक हलचल: अमित शाह से 3 घंटे की बैठक के बाद बिहार में नई सरकार की तस्वीर साफ ! कल खुद बिहार आ रहे भाजपा के चाणक्य Jagdanand Singh allegation : जगदानंद सिंह का दावा फेल: हर ईवीएम में 25,000 वोट प्रीलोड होने का आरोप पर चुनाव आयोग ने बताया सच बिग बॉस OTT फेम और YouTuber अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी, ऑडियो क्लिप शेयर कर पुलिस से मांगी सुरक्षा बिग बॉस OTT फेम और YouTuber अरमान मलिक को जान से मारने की धमकी, ऑडियो क्लिप शेयर कर पुलिस से मांगी सुरक्षा Patna fire incident : पटना की एजी कॉलोनी में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दमकल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला Bihar ADR Report : 17वीं विधानसभा का कार्यकाल पूरा, ADR रिपोर्ट में खुलासा; 5 साल में 17 विधायकों ने बदली पार्टी Patna criminal escape : पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार इनामी अपराधी NMCH से फरार, 3 दिन पहले मुठभेड़ में हुआ था घायल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 03:21:23 PM IST
गवाह पर हमला - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: गोपालगंज में एआइएमआइएम नेता व दिवंगत पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या बाद अपराधियों ने उनके छोटे भाई पर आज जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गये। सिर में कई जगह गंभीर चोटे आई हैं। आनन-फानन में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
वही बदमाशों के साथ हाथापाई करने के दौरान पीड़ित ने अवैध पिस्टल अपराधी से छीन लिया और उसे अपने साथ ले आए । घटना नगर थाना के तकिया गांव स्थित बाईपास की है। पीड़ित का नाम अब्दुल हन्नान है। वे एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव व दिवंगत असलम मुखिया उर्फ अब्दुल सलाम के छोटे भाई हैं। पीड़ित अब्दुल हन्नान ने बताया कि पिछले साल उनके बड़े भाई अब्दुल सलाम की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में वे मुख्य गवाह है। इसी गवाही को रोकने के लिए नामजद अपराधियों के द्वारा लगातार धमकियां दी जा रहीं थी।
धमकी के अलावा उनके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि वे अपने भाई के आरोपियों को कोर्ट से सख्त सजा करवाना चाहते हैं। लेकिन उनके भाई के नामजद आरोपी उनके ऊपर बयान बदलने और केस वापस लेने को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं। जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित अब्दुल हन्नान ने बताया कि वे अपने जमीन पर गए थे। जो गोपालगंज शहर के बंजारी थावे बायपास रोड के पास है। वहां होटल संचालक सद्दाम और उसके भाई समेत कई लोगो के द्वारा जो उनके भाई की हत्या में शामिल है। उनके ऊपर हमला कर दिया गया।
पिस्टल के बट से उन्हें घायल कर दिया गया। जब वे अपने बचाव में हाथापाई करने लगे तब उन्होंने आरोपियों की पिस्तौल छीन लिया तो उनके सिर के ऊपर लाठी डंडों से हमला किया गया। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई हैं। मृतक अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के बेटे व वर्तमान में एआईएमआईएम के नेता अनस सलाम ने बताया कि उनके परिवार को गांव के दबंगों के द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनके पिता की 12 फरवरी 2024 में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में उन्होंने चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया, लालबाबू, सद्दाम सहित कई लोगों को नामजद किया गया था। इन आरोपियों के द्वारा ही उनके ऊपर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। उनके पिता के हत्याकांड में नामजद आरोपी सद्दाम और उनके भाइयों के द्वारा ही उनके छोटे चाचा अब्दुल हन्नान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है।
अनस सलाम ने जिला प्रशासन से अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। वही इस संबंध में साइबर डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि नगर थाना में मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चल रहा है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट..