1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Aug 2025 10:07:34 PM IST
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
PATNA: राजापाकड़ की कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार उन्होंने पटना में दो दारोगा को धमकाया है। कहा है कि बढिया से बुखार झाड़ देंगे..24 घंटे में दिमाग ठिकाने पर ला देंगे। तुमका कांग्रेस पार्टी का स्टीकर नहीं दिखा। दरअसल पटना के दो दारोगा ने वाहन की जांच के लिए उनकी गाड़ी को रोका था। जिसके बाद प्रतिमा कुमारी आगबबूला हो गयी और पुलिस पदाधिकारियों को यह सब कहने लगी।
बिहार पुलिस के दो दारोगा को कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी द्वारा धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रतिमा दास ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोनों दारोगा की शिकायत सोशल मीडिया पर किया है।वही वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी इसे संगत का असर बता रहा है। बीजेपी बता रही है कि कांग्रेस पर राजद की संगत का असर पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमा कुमारी अपने क्षेत्र से पटना आ रही थीं तभी अगमकुआं के पास गश्ती टीम में शामिल दो दारोगा ने वाहन जांच के लिए उनकी गाड़ी रुकवाई जिसके बाद कांग्रेस विधायक गुस्सा हो गई। प्रतिमा कुमारी ने दोनों दारोगा से कहा कि बढिया से बुखार झाड़ देंगे तुम लोगों का..सारा दिमाग ठीक कर देंगे, समझ गया ना। क्यों बोला झंडा फंडा। कांग्रेस विधायक को रोक रहे हो। जब मेरी गाड़ी आती है तो रोकते हो। सब गाड़ियां जा रही हैं और मुझे रोक दिया।
दारोगा कहता रहा कि सबको रोकते हैं लेकिन विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं। कहा कि गाड़ी पर कांग्रेस का स्टीकर नजर नहीं आया। उन्होंने आगे कहा कि 24 घंटे में दिमाग ठिकाने पर ला देंगे। चुप। तुमको कांग्रेस का लोगो नहीं दिखा। कांग्रेस विधायक की धमकी पर अब राजनीति तेज हो गई है। भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राजद के साथ रहते रहते कांग्रेस का संस्कार बिगड़ गया है। शासन और सत्ता से दूरी के कारण कांग्रेस के लोग बौखला गए हैं।