ब्रेकिंग न्यूज़

AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में 16 अगस्त को आंधी, वज्रपात और हल्की-मध्यम बारिश का येलो अलर्ट किया गया जारी। पटना समेत दक्षिण बिहार में उमस से परेशान होंगे लोग, 20 अगस्त से भारी बारिश की संभावना..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Aug 2025 07:28:59 AM IST

Bihar Weather

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Weather: बिहार में 16 अगस्त को लेकर मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, कटिहार, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। इन जिलों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी, वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कोसी, सीमांचल, पूर्वी और उत्तरी बिहार में मॉनसून की सक्रियता के कारण यह मौसमी गतिविधियां देखी जाएंगी। लोगों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे न रहने की सलाह दी गई है।


जबकि पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों जैसे कैमूर, बक्सर, बेगूसराय और लखीसराय में 16 अगस्त को बारिश की संभावना कम है। इन क्षेत्रों में मॉनसून की गतिविधियां कमजोर रहेंगी, जिसके कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। पटना में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटों में सहरसा में 2.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि वाल्मीकि नगर में अधिकतम 34 डिग्री और गयाजी व वैशाली में न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रहा।


20 अगस्त के बाद बिहार में मॉनसून फिर से सक्रिय होने की संभावना है, जिससे भारी बारिश का दौर एक और बार शुरू हो सकता है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले सप्ताह बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। वर्तमान में गंगा, कोसी, बागमती और बूढ़ी गंडक जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जिससे बेगूसराय, मुंगेर और खगड़िया जैसे जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। बाढ़ से 25 लाख लोग प्रभावित हैं और 137 स्कूल बंद कर दिए गए हैं।


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलभराव और यातायात व्यवधान की समस्याएं बढ़ रही हैं, बेगूसराय के 187 गांव पूरी तरह डूब चुके हैं। स्थानीय प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है और लोगों से बारिश व वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है। 16 अगस्त को येलो अलर्ट वाले जिलों में बिजली गिरने का खतरा अधिक है, इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है। अगले 4-5 दिनों तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रह सकता है।