Bihar TRE-4: 50 हजार शिक्षकों की बंपर बहाली रास्ता साफ, जानिये कब देना होगा आवेदन और कब तक होगी नियुक्ति

Bihar TRE-4: बिहार में TRE-4 के तहत 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए रास्ते साफ हो गये हैं. अधियाचना इसी महीने BPSC को भेजी जाएगी। रोस्टर क्लियरेंस का काम पूरा होने वाला है और जानिये कि भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होने की संभावना है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 07:07:59 AM IST

Bihar TRE-4

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar TRE-4: बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति के चौथे चरण TRE-4 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. TRE-4 के तहत करीब 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए समयसीमा तय कर ली गयी है. राज्य सरकार ने इस बंपर बहाली को तत्काल पूरा करने के लिए रास्ता साफ कर दिया है.


इसी महीने BPSC को भेजी जायेगी अधियाचना

दरअसल शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तब शुरू होगी जब बिहार सरकार का शिक्षा विभाग बिहार लोक सेवा आयोग को शिक्षकों की नियुक्ति की अधियाचना भेजेगा. शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में चौथे चरण (टीआरई-फोर) की शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी अधियाचना इस माह के अंत तक बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को भेजने का फैसला लिया है.


शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने सोमवार से रोस्टर क्लियरेंस की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी. रोस्टर क्लियरेंस के बाद ही टीआरई-फाइव में बचे पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शिक्षक पद की00 रिक्तियों के मामले में रोस्टर क्लियरेंस अगले सप्ताह तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.


जैसे ही रोस्टर क्लियरेंस का काम खत्म होगा उसके तुरंत बाद बीपीएससी को शिक्षक नियुक्ति के लिए  अधियाचना भेज दी जाएगी. शिक्षा विभाग के मुताबिक चौथे चरण की अध्यापकों की नियुक्ति की तैयारी में तेजी इसलिए भी आई है कि रिक्त पदों का आकलन का काम पूरा हो चुका है. अब ,सिर्फ रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया बची हुई है. 


सभी जिलों को भेजा गया निर्देश

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश भेजा है कि वे एक सप्ताह में रोस्टर क्लियरेंस का काम पूरा कर लें. शिक्षा विभाग मान रहा है कि रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्तियों को भेजने में जिलों को एक सप्ताह का समय लगेगा. जैसे ही जिलों से रोस्टर क्लियरेंस के साथ रिक्तियां आयेंगी वैसे ही चौथे चरण की शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी जाएगी.


सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगी बहाली

शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक बीपीएससी को ये संदेश दिया जा चुका है कि वह अधियाचना प्राप्त होते ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दे. राज्य सरकार चाह रही है कि सितंबर के पहले सप्ताह में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाये. बिहार मे विधानसभा चुनाव से पहले चौथे चरण में शिक्षकों की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया जाये.