1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 29 Jul 2025 07:46:47 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग ने अपने आदेश को वापस ले लिया है. इस संबंध में विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने 29 जुलाई को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई के अपने आदेश को वापस ले लिया है.
शिक्षा विभाग ने स्थगित किया आदेश
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने कहा है कि 28 तारीख को ई-शिक्षा कोष के माध्यम से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर आदेश दिया गया था. उस पत्र के आलोक में आगे की कार्रवाई स्थगित की जाती है.
28 जुलाई के आदेश में क्या था...
शिक्षा विभाग ने अपने पत्र में स्पष्ट किया था कि किसी भी तरह की प्रतिनियुक्ति एक अगस्त से केवल ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से होने वाली प्रतिनियुक्ति अधिकतम 180 दिनों के लिए मान्य होगी। निर्देश में कहा गया था कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुरूप शिक्षकों का पदस्थापन नहीं होने की स्थिति में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तार्किक एवं पारदर्शी तरीके से की जा सकती है। इसमें इस बात का ध्यान रखना आवश्यक होगा कि जिस विद्यालय से शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जा रही हो, उसका शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं हो।
जिला स्तर पर प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई प्रारंभ के पूर्व इसकी समीक्षा भी होगी कि किन-किन स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं। उसके बाद यथासंभव इन्हीं विद्यालयों से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति संबंधित प्रखंड के अन्य स्कूलों में की जाएगी।