Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Mar 2025 09:56:42 AM IST
                    
                    
                    Bihar Teacher News - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षक बहाली से जुड़ी एक अहम जानकारी निकल कर सामने आ रहा है। जहां बिहार में 66,800 अभ्यर्थियों को शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही, 40,506 हेडमास्टरों की भर्ती भी की जाएगी। यह प्रक्रिया बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा संचालित की जा रही है और इसका उद्देश्य राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना है।
दरअसल, बिहार में हेड टीचर के लिए पहले से ही एक बड़ी वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च 2022 में शुरू हुई थी और परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में होना था। हालांकि, कुछ वजह से इस प्रक्रिया में देरी हुई। पटना हाईकोर्ट ने इस भर्ती पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते नए नियमावली जारी करने का आदेश दिया गया था। अब यह प्रक्रिया फिर से गति पकड़ रही है।
वहीं, बिहार के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, टीजीटी (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर), और पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के लिए कुल 1.7 लाख से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 में किया जाएगा। यह सभी भर्तियाँ राज्य सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही हैं।
जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में अब सरकारी शिक्षकों की संख्या 5.80 लाख हो गई है।बीपीएससी परीक्षा पास करके 2,17,272 सरकारी शिक्षक बहाल हुए हैं।2,53,961 नियोजित शिक्षक भी सरकारी शिक्षक बन गए हैं।इस प्रकार, कुल 4,71,233 सरकारी शिक्षक बने हैं।हाल ही में बीपीएससी से उत्तीर्ण 66,800 अभ्यर्थियों और 42,918 हेडमास्टर परीक्षा पास करने वालों को भी जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।इससे सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या 5,80,951 हो जाएगी।
शनिवार को दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 59,028 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इनमें 55,845 प्रारंभिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक और 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए हैं।शिक्षकों की कमी को देखते हुए 2006-07 से पंचायत और नगर निकायों के माध्यम से 3.68 लाख नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए अलग से परीक्षा ली जाएगी और उन्हें इसके लिए 5 अवसर दिए जाएंगे।प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा में 1,87,818 नियोजित शिक्षक और दूसरे चरण में 66,143 नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं।आज 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, जबकि शेष को जिलों में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।अब केवल 86,000 नियोजित शिक्षक बचे हैं, जो परीक्षा उत्तीर्ण करके जल्द ही सरकारी शिक्षक बन जाएंगे।