Bihar News: ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार Bihar Teacher News: पुलिस की गिरफ्त में आया बिहार का शातिर शिक्षक, 11 साल से कर रहा था यह गलत काम Bihar Teacher News: पुलिस की गिरफ्त में आया बिहार का शातिर शिक्षक, 11 साल से कर रहा था यह गलत काम PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीवान में 20 जून को स्कूल और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, DM के आदेश के बाद गरमाई सियासत PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीवान में 20 जून को स्कूल और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, DM के आदेश के बाद गरमाई सियासत Bihar News: जारी हुआ पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का टेंडर, हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण भी पूरा Bihar News: बिहार के 80 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को मिलेगा टैबलेट, शिक्षकों को भी दी जायेगी ट्रेनिंग Patna News: SSP कार्तिकेय कुमार ने संभाली पटना की कमान, ज्वाइनिंग से पहले अपराधियों ने दे दी बड़ी चुनौती Patna News: SSP कार्तिकेय कुमार ने संभाली पटना की कमान, ज्वाइनिंग से पहले अपराधियों ने दे दी बड़ी चुनौती INDvsENG: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की 5 बड़ी कमजोरियां, जो जीत की राह में बन सकती हैं रुकावट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 May 2025 07:01:57 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Rain: इस वर्ष मानसून तय समय से एक सप्ताह पहले भारत में प्रवेश कर गया है। केरल तट पर 25 मई 2025 को मानसून की दस्तक के बाद अब यह धीरे-धीरे बिहार सहित अन्य राज्यों की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश, आंधी, और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। खासकर कटिहार और बांका में भारी वर्षा की संभावना है, जबकि पटना, गया, नालंदा, और बेगूसराय जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन का अनुमान है। यह मौसम बिहारवासियों को गर्मी से राहत तो देगा, लेकिन उमस और वज्रपात के खतरों के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
अगले 5 दिनों का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, अगले पांच दिनों (25-29 मई 2025) तक बिहार के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में स्थिरता बनी रहेगी, लेकिन बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार और सोमवार को निम्नलिखित जिलों में मौसम की स्थिति इस प्रकार रहेगी:
भारी बारिश का अलर्ट: कटिहार और बांका में भारी वर्षा की संभावना, साथ ही 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं और वज्रपात का खतरा।
हल्की से मध्यम बारिश: पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ सहित अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और मेघगर्जन।
येलो अलर्ट: बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं की चेतावनी।
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे बारिश और वज्रपात के दौरान पेड़ों, बिजली के खंभों, और खुले मैदानों से दूर रहें। किसानों और मजदूरों को खुले खेतों में काम करने से बचने की सलाह दी गई है।
पिछले 24 घंटों का तापमान और मौसम
पिछले 24 घंटों में बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश और आंधी ने तापमान को कुछ हद तक नियंत्रित किया है। रोहतास में सबसे अधिक तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म जिला रहा।
अन्य जिलों में तापमान इस प्रकार रहा:
पटना: 32.3 डिग्री सेल्सियस
गया: 35.6 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर: 34 डिग्री सेल्सियस
पूर्णिया: 33.2 डिग्री सेल्सियस
वाल्मीकिनगर: 34 डिग्री सेल्सियस
मुजफ्फरपुर: 31.2 डिग्री सेल्सियस
छपरा: 35.7 डिग्री सेल्सियस
दरभंगा: 32.4 डिग्री सेल्सियस