1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 01 Aug 2025 07:41:25 AM IST
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी - फ़ोटो GOOGLE
Draft Voter List 2025: बिहार राज्य के 7.24 करोड़ मतदाताओं की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह सूची आगामी चुनावों की तैयारियों के तहत जारी की गई है। इस सूची में उन मतदाताओं के नाम शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में मतदाता गणना फॉर्म भरा है। वहीं, करीब 65 लाख लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं, जिनमें 22 लाख मृत मतदाता, 36 लाख स्थानांतरित मतदाता और लगभग 7 लाख दोहरे स्थान वाले मतदाता शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची को ऑनलाइन पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है, जिससे राज्य के नागरिक अपने मतदाता विवरण की जांच कर सकें। इसके साथ ही सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को सूची की डिजिटल और भौतिक प्रतियां दी जा रही हैं, ताकि वे संबंधित राजनीतिक दलों और आम नागरिकों को यह जानकारी उपलब्ध करा सकें।
यदि किसी मतदाता को अपने नाम, उम्र, पता, फोटो, लिंग, पिता/पति का नाम आदि में कोई गलती दिखाई देती है, तो उसे सुधार के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। यह फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और हर मतदाता को सुधार का अवसर मिलेगा।
प्रारूप सूची के प्रकाशन के बाद 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान कोई भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल यह दावा कर सकता है कि उसका नाम छूटा है या किसी अन्य मतदाता की जानकारी गलत है। इसी कड़ी में 2 अगस्त से राज्यभर में विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जहां बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) मौजूद रहेंगे और नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित सहायता प्रदान करेंगे।
राज्य निर्वाचन कार्यालय का उद्देश्य इस प्रक्रिया के माध्यम से मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन और विश्वसनीय बनाना है, ताकि आगामी चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सकें। नागरिकों से अपील की गई है कि वे समय पर अपनी जानकारी जांचें और आवश्यक सुधार कराएं।