Bihar Budget 2025: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, वित्त विभाग ने मानी गलती..देर रात जारी किया शुद्धि पत्र, कृषि विभाग को सड़क बनाने का दिया था जिम्मा BIHAR NEWS: कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 4 छात्राएं अचानक बीमार, सदर अस्पताल में भर्ती MUNGER NEWS: पत्नी और बेटी के साथ मुंगेर पहुंचे शिवदीप लांडे, दौड़ के बहाने युवाओं को करेंगे जागरूक BIHAR BUDGET 2025: बजट पर बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा..विकसित बिहार का संकल्प होगा साकार BIHAR BUDGET 2025: मुकेश सहनी ने बजट को निराशाजनक बताया, कहा..न रोजगार की चर्चा, न किसानों की चिंता Bihar News: ड्राइवर की सूझ-बूझ से डिरेल होने से बची मिथिला एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला Bihar Crime: फर्जी DTO बनकर वसूली करते 2 गिरफ्तार, दो मोबाइल और कैश भी बरामद S.K.मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का 10वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रहे मौजूद राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने को विशेष अभियान, गोला रोड का होगा चौड़ीकरण Bihar Crime: शराब की बड़ी खेप के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी
03-Mar-2025 10:47 PM
By Viveka Nand
Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया गया. सूबे के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश किया. इस बार का बजट आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ का है. वित्त मंत्री के बजट भाषण की पुस्तिका में कृषि विभाग द्वारा सड़क-पुल बनाने की बात कही गई थी. 1st Bihar/Jharkhand ने इस खबर को प्रमुखता से छापा. हमने बताया, ''चौंकिए मत- नीतीश सरकार का 'कृषि विभाग' अब पुल- सड़क बनायेगा, यह डिपार्टमेंट 4 घंटे में पटना पहुंचने का सपना करेगा साकार.'' इसके बाद सरकार बैकफुट पर गई और देर शाम तक खबर का असर सामने आ गया. वित्त विभाग की तरफ से शुद्धि पत्र जारी किया गया है.
वित्त विभाग के बजट पदाधिकारी ने जारी किया पत्र
वित्त विभाग के शुद्धि पत्र में कहा गया कि ''बिहार विधान मंडल के पटल पर 3 अगस्त 2025 को उपस्थापित बजट भाषण 2025-26 के पृष्ठ संख्या 13 के क्रमांक 52 का पृष्ठ संख्या 14 पर क्रमांक -54 में मुद्रण की गलती से फिर से अंकित हो गया है. ऐसे में पृष्ठ संख्या 14 के क्रमांक 54 को विलोपित किया जाता है .'' बजट पदाधिकारी संजीव मित्तल की तरफ से यह शुद्धि पत्र जारी किया गया है.
बजट भाषण के किताब में बताया गया था...कृषि विभाग सड़कों का जाल बिछा रहा....
आपको यह पढ़ कर भले ही हैरानी हो, लेकिन बिहार सरकार ने बताया गया था कि कृषि विभाग ने नदियों पर पुल बनाकर राज्य में यातायात की सुविधा में अभूतपूर्व बदलाव किया है. इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि कृषि विभाग की तरफ से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. यह विभाग 2027 के अंत तक सूबे के किसी भी कोने से 4 घंटे में राजधानी पहुंचने का सपना साकार करेगा.
बजट भाषण के 14वें नंबर पेज पर जिक्र
बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के बजट भाषण पुस्तिका के 14 वें नंबर पेज पर कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं का जिक्र है. इस पेज के 54 वें नंबर पर लिखा गया है...''हमारी सरकार ने बड़ी नदियों पर पुलों की संख्या एवं उनकी क्षमता बढ़ाकर राज्य के यातायात की सुविधा में अभूतपूर्व बदलाव लाया है. मुख्यमंत्री का सपना राज्य के किसी कोने से 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना साकार हुआ है. अब हम इस यात्रा समय को वर्ष 2027 के अंत तक चार घंटे में पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए राज्य की राजधानी को समस्त जिला मुख्यालयों से चार लेन सड़क द्वारा जोड़ा जा रहा है.''
कृषि विभाग सपना करेगा साकार
कृषि विभाग के बजट भाषण में पथ निर्माण विभाग का मुद्दा लिखे जाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. सवाल यह कि क्या अब कृषि विभाग की तरफ से सड़कों का निर्माण कराई जाएगी ? कृषि विभाग के मंत्री जो हाल तक पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे, उनके नेतृत्व में ही चार घंटे में पटना पहुंचने का सपना साकार होगा ? ये तमाम चर्चा शुरू हो गई हैं.