ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

Bihar News: बिहार की 300 करोड़ से अधिक की योजना को केंद्र की मंजूरी, चुनाव से पहले ये मोदी की सौगात

Bihar News: केंद्र सरकार ने बिहार के विकास को गति देने के लिए बड़ी सौगात दी है. बिहार के 20 जिलों में 367.94 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क और पुल निर्माण परियोजनाओं को अब मंजूरी मिल गई है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 29 May 2025 12:16:57 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: केंद्र सरकार ने बिहार के विकास को गति देने के लिए बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के 20 जिलों में 367.94 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़क और पुल निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY)–III के तहत मंजूरी मिली है।


इसकी जानकारी बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस निर्णय के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और इसे "बिहार के गांवों का कायाकल्प करने वाला कदम" बताया।


इस परियोजना के लिए कुल स्वीकृत राशि: ₹367.94 करोड़ की राशि को आवंटित किया गया है, जिसमें राज्य सरकार का योगदान: ₹153.94 करोड़ की है। इसमें कुल 20 जिलों को शामिल किया है।  पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड में नारा नदी पुल से खतौनी रोड तक 268.32 मीटर लंबे आरसीसी पुल के निर्माण के लिए ₹23.60 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। 5 नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 33.65 किलोमीटर होगी। साथ ही 103 नए पुलों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 3891.71 मीटर होगी।


यह परियोजनाएं बिहार के ग्रामीण इलाकों को शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी सुविधाओं तक ग्रामीणों की पहुंच आसान होगी। निर्माण कार्यों से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इससे गांवों की बुनियादी संरचना मजबूत होगी और ग्रामीण जीवनस्तर में सुधार आएगा। जिन जिलों को योजना में शामिल किया गया है उसमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भोजपुर, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और पश्चिम चंपारण है।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। यह योजनाएं ग्रामीण बुनियादी ढांचे को नया जीवन देंगी और गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगी। इस मंजूरी से न केवल बिहार के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि गांवों का सामाजिक और आर्थिक विकास भी तेज होगा। यह पहल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विज़न को मजबूती देती है और आने वाले समय में बिहार के ग्रामीण इलाकों की तस्वीर बदलने में मददगार साबित होगी।