ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, सुलतानगंज में हथियार के साथ युवक अरेस्ट

पटना के मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड के आरोपी गन्ना यादव गिरफ्तार, दूसरा फरार, वही सुलतानगंज में देसी पिस्टल और कारतूस के साथ मोहम्मद मकबुल नामक युवक गिरफ्तार। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 13 Aug 2025 05:56:46 PM IST

Bihar

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: पटना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना सिटी के सुलतानगंज इलाके से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वही मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड के एक आरोपी को भी दबोचा है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। 


सबसे पहले बात मेंहदीगंज काठपुल गोलीकांड की करते हैं। घटना 10 अगस्त की रात मेंहदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत का पुल के पास आपसी विवाद में हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में दो लोगों को पैर में गोली लगी थी। मामले में दर्ज प्राथमिकी में दो मुख्य अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। गोल्डन यादव उर्फ अजय यादव और गन्ना यादव उर्फ विजय यादव के रूप में अपराधियों की पहचान हुई है। पुलिस ने छापेमारी कर गन्ना यादव को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि वारदात में प्रयुक्त हथियार अब तक बरामद नहीं हो सका है।


पुलिस के अनुसार, गन्ना यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई बार जेल जा चुका है। दूसरे आरोपी गोल्डन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना का कारण शराब की सूचना पर हुई छापेमारी थी। जिसके बाद आपसी विवाद में गोली चली थी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है, हथियार बरामदगी के लिए लगातार दबिश बनाई जा रही है। इस बात की जानकारी इस्ट एसपी परिचय कुमार ने दी।


वही पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अंबेदकर कॉलोनी स्थित अब्दुलबारी भवन से पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद मकबुल (उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्व. मोहम्मद अब्दुल, निवासी अंबेदकर कॉलोनी, थाना सुलतानगंज, जिला पटना) के रूप में हुई है।


जानकारी के मुताबिक, 12 अगस्त की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहम्मद मकबुल, जो हाल ही में जेल से छूटकर आया है, किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। थानाध्यक्ष सुलतानगंज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल के साथ अंबेदकर कॉलोनी में छापेमारी की और आरोपी को एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मैगजीन के साथ दबोच लिया।


गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ सुलतानगंज थाना कांड संख्या 319/25, दिनांक 12.08.25, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर पहले भी लूट, चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी और शराब बिक्री से जुड़े मामले दर्ज हैं, जिनमें—


सुलतानगंज थाना कांड संख्या 444/22 (मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम)

सुलतानगंज थाना कांड संख्या 527/24 (बीएनएस अधिनियम)

नहादुरपुर थाना कांड संख्या 196/09 (धारा 392 आईपीसी)

नहादुरपुर थाना कांड संख्या 138/17 (एनडीपीएस एक्ट) शामिल हैं।

छापामारी दल में पु.नि. सह थानाध्यक्ष कुमार रौशन, पु.अ.नि. दिनेश कुमार, अनिरुद्ध कुमार शर्मा, राणा जी, अखिलेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक नेटवर्क और हथियार के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

पटनासिटी से सूरज की रिपोर्ट