1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Aug 2025 10:45:14 PM IST
वृक्षारोपण कार्यक्रम - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
BHOJPUR: स्वर्गीय बालीवंत भट्ट की पुण्यतिथि पर अरुणावली विद्या विहार, बालबांध (ध्यानी टोला, बलीगांव मोड़) परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्व. भट्ट जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में चरपोखरी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, बालबांध पंचायत की मुखिया मनीषा देवी, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी लालबाबू भट्ट, आशीम कुमार टुनटुन, प्रो. संजय कुमार भट्ट, दिनेश राय, पुलिस पदाधिकारी बृज बिहारी राय एवं डाक विभाग में सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय शामिल रहे। सभी ने स्व. बालीवंत भट्ट जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने स्व. बालीवंत भट्ट के नाम से एक पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हमारे पूर्वजों के सपनों को साकार करने का सर्वोत्तम माध्यम है।परिवार एवं ग्रामीणजनों ने इस आयोजन के माध्यम से पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्थानीय छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्व. बालीवंत भट्ट के परिजनों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और वृक्षारोपण जैसे कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।


