1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Jul 2025 12:39:55 PM IST
घटनास्थल की तस्वीर - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा चौक कटरा मोड़ पर एक दुकानदार मनीष बैठा का शव उनकी दुकान में मिला है। परिजनों ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
यह घटना मंगलवार सुबह मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा चौक कटरा मोड़ की है। बेनीबाद के मिश्रौली गांव निवासी मनीष बैठा, पिता स्व. रामचंद्र बैठा, कपड़ा प्रेस करने और पान-पुड़िया, बिस्कुट-चॉकलेट की दुकान चलाते थे। मंगलवार सुबह जब उनकी झोपड़ी वाली दुकान नहीं खुली तो स्थानीय लोगों ने खुला फाटक हटाकर देखा और मनीष का शव जमीन पर पड़ा पाया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बेनीबाद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मनीष की गला दबाकर हत्या की गई है और फिर शव को दुकान में लाकर रख दिया गया। मृतक के पांव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। परिजनों का कहना है कि यह सुनियोजित हत्या है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्टर: प्रभात