Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस Chhath Puja: आज है अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पटना से लेकर पूरे बिहार के घाट छठ महापर्व के लिए तैयार Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Jul 2025 03:34:15 PM IST
अपराधियों को चेताया - फ़ोटो GOOGLE
KAIMUR: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने अपराधियों को निशाना बनाते हुए कहा कि जो बुलेट चलाएगा वो बुलेट खाएगा। एनडीए की सरकार में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। कहा कि बिहार में हो रहे विकास को लालू परिवार देखना नहीं चाहता है। इसलिए एनडीए सरकार की गलती निकाल कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि आज एनडीए की सरकार में बिहार में कोई भी कुख्यात अपराधी नहीं बचा है,एक लालू का राज्य था, जब लोग शाम होते ही घर से बाहर निकलने में डरते थे। उस समय अगर कोई शाम होने के बाद घर से बाहर रह जाता था तो परिवार के लोग इस बात को लेकर चिंतित हो जाते थे कि पता नहीं घर सही सलामत लौट पाएगा भी की नहीं। लेकिन आज एनडीए की सरकार में सभी अपराधी खामोश हैं या फिर मारे जा चुके हैं। क्योंकि बिहार में एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार चल रही है। कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री संतोष सिंह ने बिहार के अपराधियों को आगाह करते हुए कहा कि जो बुलेट चलाएगा वह बुलेट खायेगा।
वहीं बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है। ये लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। क्योंकि एक तरफ ये लोग मतदाता पुनरीक्षण की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर संविधान की बात कर रहे हैं। हकीकत यह है कि विपक्ष के लोग संविधान पर विश्वास नहीं कर रहे हैं।
मतदाता पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार मतदाता पुनरीक्षण इसलिए करवा रही है ताकि उनको पता चल सके कि बिहार के कितने लोगों के पास सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ मिल रहा है और कितने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है लेकिन विपक्ष के लोग बिना मतलब के इसकों मुद्दा बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य किया गया था लेकिन उस समय इस मतदाता पुनरीक्षण का कही कोई विरोध नहीं हुआ था,लेकिन अब यह सब विपक्षी पार्टी के लोग कर रहे हैं। विपक्ष चुनाव को देखते हुए मतदाताओं को भड़काने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप बिहारी हैं तो आप के पास राशन कार्ड और उसमें नाम और बिजली बिल तो आपके पास होना चाहिए इसमें कौन सी बड़ी बात है,बिहार सरकार सभी सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए ही आज यह सब काम कर रही है। क्योंकि आज बिहार में बेहतर स्वास्थ्य,विभाग,शिक्षा सहित सभी सुविधाओं को बिहार में एनडीए की सरकार दे रही है।