BIHAR: अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने सैप जवान को रौंदा, हालत गंभीर

सिकंदरा थाने में तैनात सैफ जवान शशिकांत निराला अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार दास के साथ दिन के समय गश्त पर निकले थे। गश्ती के दौरान जब उन्होंने बिशनपुर मोड़ के पास अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तब चालक ने पैर पर ट्रैक्टर...

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 11 Aug 2025 07:10:44 PM IST

Bihar

ट्रैक्टर चालक फरार - फ़ोटो REPORTER

JAMUI:  बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने गश्ती दल में शामिल एक सैप जवान के पैर पर चढ़ा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कैसे हुई घटना?

जानकारी के मुताबिक, सैफ जवान शशिकांत निराला अपने वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार दास के साथ दिन में नियमित गश्ती पर निकले थे। जब वे बिशनपुर मोड़ के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया, जिससे ट्रैक्टर जवान के पैर पर चढ़ गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत जवान को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।


घटना के बाद चालक फरार

पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था और इस क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के खरडीह रोड स्थित बिशनपुर मोड़ के पास की है। जहां सोमवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने गश्ती दल में शामिल सैफ जवान के पैर पर चढ़ा दिया। 


दरअसल सिकंदरा थाने में तैनात सैफ जवान शशिकांत निराला अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार दास के साथ दिन के समय गश्त पर निकले थे। गश्ती के दौरान जब उन्होंने बिशनपुर मोड़ के पास अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तब चालक ने पैर पर ट्रैक्टर बढ़ा दिया, जिससे जवान के पैर पर चढ़ गया। घटना के बाद घायल जवान को तुरंत सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया।  स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान जारी है।