Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई Gopal Khemka Murder: 7 साल पहले खोया था बेटा, उसी अंदाज में गोपाल खेमका की भी हुई हत्या, पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी बिल्कुल एक जैसी Bihar News: बिहार की पहली ग्रीन पेपर मिल पटना में शुरू, हजारों को मिलेगा रोजगार
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 03 Jul 2025 07:15:08 PM IST
दोस्त को मदद करने की मिली सजा - फ़ोटो REPOTER
JAMUI: बिहार के जमुई जिले में शादीशुदा और एक बच्चे के बाप का पकड़ौआ विवाह लोगों ने करवा दिया। युवक की शादी 6 बच्चों की मां के साथ जबरन गांव वालों ने करवा दी। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि जमीन से जुड़े दस्तावेजों में मदद करने के लिए वह अपने दोस्त के घर गया हुआ था। गांव वालों को लगा कि दोस्त की बीवी से इसका चक्कर है, तो लोगों ने जबरन दोस्त की बीवी से उसकी शादी करवा दी।
मामला जमुई के छेदलाही गांव की है। जहां दोस्त की पत्नी की मदद करना युवक को भारी पड़ गया। गांव वालों ने युवक राहुल शर्मा और छह बच्चों की मां मालती देवी की जबरन शादी करवा दी। राहुल, मालती के पति रोहित तांती का दोस्त है। वह जमीन से जुड़े दस्तावेजों में मदद करने उनके घर गया था।
पीड़ित राहुल ने बताया कि वह रोहित के कहने पर ही मदद के लिए गया था। मालती ने भी कहा कि वह अपने देवर के जमीन विवाद को लेकर परेशान थी। राहुल सिर्फ मदद कर रहा था। गांव में अफवाह फैली कि दोनों के बीच प्रेम संबंध हैं। इसके बाद पंचायत बुलाई गई। मुखिया बबलू यादव की अगुवाई में दोनों की जबरन शादी करवा दी गई।
राहुल ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और एक बच्ची का बाप है। उसने आरोप लगाया कि उसे झूठे आरोप में फंसाया गया। मारपीट की गई। जबरन शादी करवाई गई। राहुल ने कहा, अगर दोस्ती निभाना अपराध है, तो हर दोस्त की शादी हो जानी चाहिए। मालती ने भी प्रेम संबंध के आरोपों को नकारा। कहा, उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया। राहुल की पत्नी करीना शर्मा ने इस शादी को मानने से इनकार किया। कहा, वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं। यह घटना पंचायत के नाम पर होने वाली जबरदस्ती की गंभीर तस्वीर पेश करती है। पीड़ितों ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। गिद्धौर थाना में दोनों पक्ष आवेदन देने की तैयारी में हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।