ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 19 फरवरी को पटना में कुर्मी एकता रैली का आयोजन, कार्यक्रम को लेकर हुई अहम बैठक Bihar Politics: जिसका कई राज्यों में आतंक, उसे गले लगायेंगे नरेंद्र मोदी के मंत्री, टिकट देने का भी वादा, कुख्यातों के सहारे NDA की सरकार? BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे छात्र संगठन, पटना में मशाल जुलूस और मुजफ्फरपुर में पुतला दहन चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, नमकीन खाने के बाद बिगड़ गई बच्ची की तबीयत गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद फ्रिज में छिपायी लाश, शादी का दबाव बनाने पर मौत के घाट उतारा Mujhe Meri Biwi Se Bachao: ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ..’ दो-दो शादी कर के बुरे फंसे भोजपुरी स्टार कल्लू Bihar News: केंद्रीय मंत्री का पत्र लेकर पटना AIIMS का चक्कर लगाते रहे मरीज के परिजन, नहीं किया भर्ती; मुकेश सहनी ने बढ़ाए मदद के हाथ BPSC अभ्यर्थियों के बाद अब पप्पू यादव ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, 150 पेज का पिटीशन किया फाइल Bihar News : CM नीतीश के गृह जिले में वार्ड पार्षद के रिश्तेदार उड़ा रहे थे शराबबंदी का मखौल, रात रंगीन करने का था प्लान; 41 गिरफ्तार शराबबंदी वाले बिहार में एक ट्रक उत्तर प्रदेश का शराब बरामद, 20 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

BIHAR NEWS : बिहार के इस इलाके में पान से होती है मेहमान नवाजी, रोज 15 लाख पान खा जाते हैं लोग

BIHAR NEWS :पान के पत्ते को इस क्षेत्र में काफी पवित्र माना जाता है। जिले में वृहत पैमाने पर पान की खेती कर रहे रमेश कुमार भगत जिनको कृषि विभाग के द्वारा कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

BIHAR NEWS

11-Jan-2025 02:08 PM

By

BIHAR NEWS : पान तो बनारस का फेमस है लेकिन बिहार के कुछ जगहों के पान की विशेषता अलग ही होती है या फिर यूं कहें कि कुछ जगहों पर पान को स्पेशल माना जाता हैl खास कर मिथिला क्षेत्र में पान की महत्व की बात करें तो इस क्षेत्र में आने वाले जिले में सिर्फ एक महीने में काफी पान की खपत होती है, क्योंकि यहां के लोग पान खाने के साथ-साथ किसी भी शुभ कार्य में इसकी विशेष महत्वता को रखते हैंl मिथिलांचल के लोग कहते है जबतक यहां के लोगों का पान से ओंठ लाल ना हो तब तक सुबह नहीं होती हैl मिथिला क्षेत्र के लोग अपने मेहमानों को पान से ही मेहमान नवाजी करते हैl


दरअसल, मिथिला में पान के पत्ते को काफी पवित्र माना जाता हैl खास कर अगर हम मिथिलांचल इलाके में आने वाले दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी सहित अन्य जिले की बात करे तो इस जिले में  बड़े स्तर पर पान की खेती कर रहे रमेश कुमार भगत जिन्हें कृषि विभाग से कई बार पुरस्कृत भी लिया है। जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बताया यहां कहीं भी किसी के यहां आप जाते हैं, तो अतिथि के रूप में सबसे पहले पान से आपका स्वागत होता है और विदाई भी पान से ही होती हैl इस इलाके के लोगो का कहना है कि पान की लाली से प्रेम बढ़ता है, इसलिए यहां के लोग अतिथि को पान से स्वागत करते हैl


इधर,मिथिला में पान की खपत की बात करे तो यहां रोजाना 50 से 60 हजार पान के पत्ते मार्केट में सप्लाई किए जाते हैं, वह भी कम पड़ जाते हैंl खास बात तो यह है कि मिथिला इलाके में शहर से लेकर गांव तक हर गली- मोहल्लें में आपको हर 10 कदम पर एक दुकान मिलेगा जिसमें पान आपको मिल ही जाएगाl क्योंकि यहां के लोग पान के काफी शौकिन और पान बड़े शौक से खाते हैंl महीने कि अगर बात करें तो 15 लाख पान के पत्ते की खपत मिथिला में हैl यहां पान की कई तरह के किस्में होती हैं जिसे यहां के लोग खाते हैंl बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चे और महिलाएं तक सादा और मीठा पान मुंह में चबाते हुए मिल जाएंगे।