दरभंगा में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आए 50 से अधिक लोग

दरभंगा के ककोढ़ा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोग झुलस गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Jul 2025 09:29:23 PM IST

Bihar

ताजिया जुलूस में मची अफरा-तफरी - फ़ोटो REPOTER

DARBHANGA: बिहार के दरभंगा जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां मुहर्रम में बड़ा हादसा हो गया। हाई टेंशन बिजली की तार के चपेट में आने से 50 लोग झुलस गये। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। चारों तरफ चीख पुकार मच गयी। लोग इधर से उधर भागने लगे। घटना तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा की है। जब मुहर्रम का जुलूस सड़क के किनारे से गुजर रहा था तभी अचानक कई लोग 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गये।


ताजिया के जुलूस में तीन गांव के लोग जुटे थे। धोल-ताशा और बैंड बाजे के साथ लोग आगे की ओर बढ़ रहे थे। लोगों की भारी भीड़ इस जुलूस में इकट्ठा हुई थी कि तभी अचानक यह हादसा हो गया है। हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों को करंट का झटका लगा और वो झुलस गये। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों का आरोप हर बार बिजली काट दिया जाता था लेकिन इस बार बिजली नहीं काटे जाने की वजह से यह घटना हुई। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। लोग इसे बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही मान रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट