BIHAR CRIME : नशे में धुत बेटे ने पिता पर किया हमला, चाकू छीनकर पिता ने कर दी बेटे की हत्या BIHAR STET EXAM : जानिए बिहार STET एग्जाम का पैटर्न, 5 घंटे में पूछे जाएंगे 300 सवाल; गलत जवाब पर भी नहीं कटेंगे जवाब Asia Cup 2025: सूर्या की कप्तानी में आज दिखेगा भारत का दम-खम, इस एप पर देखें इंडिया और UAE का लाइव मुकाबला Bihar Government Scheme: सावधान ! महिला रोजगार योजना के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, आपको भी आ रहा ऐसा लिंक तो ठहर जाए Bihar Train News: बिहार के स्टेशनों को मिली बड़ी राहत, रेलवे ने कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी टी सी एच एदुसर्व 16 सितम्बर से नया बैच शुरू, 100% फीस माफी की सुविधा Bihar News: फ्री फायर गेम खेल रहा किशोर को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस कर रही छापेमारी Bihar News: डीईओ साहब....संग्रामपुर ही नहीं तुरकौलिया ब्लॉक के 20 स्कूलों में भी बिना काम के 1 करोड़ की हुई निकासी ! प्रधानाध्यापक ही भ्रष्ट सिस्टम की खोल रहे पोल, जांच करायेंगे ? IAS Transfer: बिहार में कई IAS अधिकारियों का तबादला, हटाए गए उत्पाद आयुक्त; देखें पूरी लिस्ट Nepal political crisis: नेपाल में हिंसा के बाद बिहार सीमा पर हाई अलर्ट, SSB और पुलिस की चौकसी बढ़ी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Jul 2025 11:00:50 AM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के टॉप अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात मुकेश पाठक फिर से पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. दरभंगा के बहुचर्चित डबल इंजीनियर मर्डर केस समेत करीब दो दर्जन बेहद संगीन मामलों के आरोपी मुकेश पाठक को पुलिस ने उसे उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मोतिहारी पुलिस ने मुकेश पाठक और उसके सहयोगियों को जिले के मेहसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई अपहरण, मारपीट और रंगदारी के एक नए मामले में की है.
कुछ ही पहले जमानत पर बाहर आया था
मोतिहारी जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के मरूआबाद गांव का रहने वाला कुख्यात मुकेश पाठक कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. जेल से छूटने के बाद वह फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा था. इसकी शिकायत मिलने के बाद मोतिहारी पुलिस के एक विशेष छापेमारी दल (SIT) ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मुकेश के साथ दो और पकड़े गए
मोतिहारी पुलिस ने मुकेश पाठक के साथ उसके दो सहयोगियों को भी धर दबोचा है. उनमें मेहसी के रजुआ बखरी का रहने वाला अविनाश गिरि और मंझन छपरा का रहने वाला धीरज कुमार यादव शामिल है. पुलिस ने इस दौरान रंगदारी और अपहरण की घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली है।
मुकेश पाठक का नया कारनामा
जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद मुकेश पाठक ने फिर से अपना आतंक कायम करना शुरू कर दिया था। मोतिहारी के नेयामतगंज निवासी रंजीत कुमार ने मेहसी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया कि मुकेश पाठक और उसके साथियों ने उनकी ज़मीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की. इस क्रम में उनके भाई अर्जुन प्रसाद और भतीजे अभिषेक कुमार का अपहरण कर लिया. मुकेश पाठक ने उन्हें मारपीट कर धमकाया और रंगदारी की मांग की।
रंजीत के मुताबिक अपराधी बदमाश बोलेरो और बाइक पर सवार होकर खेसारी चौक स्थित सेंट्रल बैंक के पास पहुंचे, जहाँ से दोनों को जबरन अगवा कर मुकेश के मरूआबाद स्थित घर ले जाया गया और वहां पीटा गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
इस घटना की शिकायत मिलने के बाद चकिया डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। इस विशेष दल ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुकेश पाठक के खतरनाक कारनामे
मुकेश पाठक पर हत्या, लूट और रंगदारी से जुड़े कुल 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पूर्वी चंपारण के मेहसी, कल्याणपुर, मुफस्सिल थाना, दरभंगा के बहेड़ी थाना, सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर, बेलसंड, बैरगनिया थाना, शिवहर और गोपालगंज सहित कई जिलों में संगीन मामले दर्ज हैं.
मुकेश पाठक का नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में तब आया जब उसने दरभंगा में दो इंजीनियरों की रंगदारी के लिए गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह मामला पूरे बिहार को हिला देने वाला साबित हुआ था। मुकेश ने कभी शातिर अपराधी संतोष झा के साथ मिलकर अपराध की दुनिया में अपना दबदबा बनाया था। बाद में आपसी मतभेद में संतोष झा की हत्या कोर्ट परिसर में कर दी गई, जिसमें मुकेश पाठक का नाम सामने आया।
पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है और अब वह मुकेश के आपराधिक नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मुकेश पाठक गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है. मामले में फॉरेंसिक जांच और गवाहों की सुरक्षा पर भी पुलिस नजर रख रही है.