ब्रेकिंग न्यूज़

Illegal Mining : नालंदा में अवैध खनन व शराब माफिया की फायरिंग से हड़कंप, उत्पाद विभाग की टीम पर हमला; पुलिस का बड़ा अभियान शुरू Bihar Politics: लालू के घर मचे बवाल पर बोले चिराग, कहा- "घर में एकता रहने पर ही जीती जा सकती है बाहरी जंग; तेजस्वी को लेकर भी दिया यह जवाब" Vaishali murder case : : 7 वर्षीय छात्र की गला रेतकर हत्या, ग्रामीणों का बवाल, पुलिस पर पथराव ; क्षेत्र में तनाव, जांच में जुटी एफएसएल टीम Vastu Shastra: घर में बार-बार परेशानियां? हो सकता है भूमि दोष, जानें लक्षण और असरदार उपाय Bihar Politics: ‘वर्ल्ड बैंक के 14 हजार करोड़ खर्च कर वोट खरीदे गए’, बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जनसुराज का NDA पर हमला Bihar Politics: ‘वर्ल्ड बैंक के 14 हजार करोड़ खर्च कर वोट खरीदे गए’, बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जनसुराज का NDA पर हमला Bihar Politics : चुनावी जीत के बाद चिराग पासवान पहुंचे पटना साहिब गुरुद्वारा, मां के साथ मत्था टेक कर मांगी बिहार में अमन-चैन की दुआ Bihar News: बिहार के लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत, बिजली कंपनी ने BERC को भेजा प्रस्ताव; प्रति यूनिट इतने रुपए की होगी बचत Patna Crime News: मतगणना के दौरान कैमूर में बवाल मामले में एक्शन, 150 नामजद और एक हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज Tej Pratap on Rohini insult : रोहिणी आचार्य के अपमान पर भड़के तेजप्रताप, बोले— पिता जी एक इशारा करें… बिहार जयचंदों को मिटा देगा

Bihar News: किसान पिता ने बेटे का सपना किया पूरा, हेलीकॉप्टर से ले गये बारात, हेलीपैड पर उमड़ पड़ी भारी भीड़

जब तक शादी नहीं हुई तब तक हेलिकॉप्टर गांव में ही करीब 12 घंटे तक खड़ा रहा। उसकी सुरक्षा में कई पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। शादी के बाद उसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Mar 2025 08:12:52 PM IST

BIHAR

अनोखी शादी - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: कार और रथ पर सवार दूल्हे को तो आपने देखा होगा। लेकिन आज हम आपको हेलिकॉप्टर पर सवार दूल्हे राजा दिखाने जा रहे हैं। जो अपनी दुल्हनियां को लेने हेलिकॉप्टर लेकर पहुंच गया। जिस गांव में दूल्हा और बाराती हेलिकॉप्टर पर सवार होकर पहुंचे वहां कभी कोई भी आज तक हेलिकॉप्टर से बारात लेकर नहीं पहुंचा था। आज यह कमी दूल्हे राजा ने पूरी कर दी। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने 14 लाख में हेलिकॉप्टर बुक किया और बारात लेकर रवाना हो गये।


हम बात कर रहे हैं बक्सर के ब्रह्मपुर निवासी संजय मेहता के पुत्र अमित की..जिसने शादी को यादगार बनाने के लिए 14 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर बारात जाने के लिए मंगवाया। ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान में लैंडिंग के लिए हेलीपैड भी बनाया। दूल्हे के लैंड करते ही हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सोवा गांव में ग्रामीण जुट गये। इस दौरान दुल्हन के पिता शिवाजी सिंह ने होने वाले दामाद अमित का स्वागत किया। 


वही फूल बरसाकर बारातियों का भी स्वागत किया। जिसके बाद दूल्हा लड़की के घर तक रथ से पहुंचा। जहां शादी की रस्में पूरी की गयी। जब तक शादी नहीं हुई तब तक हेलिकॉप्टर गांव में ही करीब 12 घंटे तक खड़ा रहा। उसकी सुरक्षा में कई पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। शादी के बाद उसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई। बताया जाता है कि अमित मुंबई में गुगल कंपनी में जॉब करता है। इसके अलावे वो अपना बिजनेस भी संभालता है। 


बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना इलाके के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की बेटी सोनी कुमारी से अमित की शादी तय हुई थी। जिसके बाद अमित शादी को यादगार बनाने में लग गया। उसने 14 लाख रुपये खर्च करके हेलिकॉप्टर बुक किया। लेकिन इससे पहले उसने जिला प्रशासन से अनुमति ली। जिसके बाद ब्रह्मपुर हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड बनाया गया। हालाकि दूल्हे राजा का कहना है कि मेरे भाइयों का भी यह प्लान था। 


भाईयों का कहना था कि लग्जरी गाड़ियों और रथ पर तो सभी लोग बारात निकालते हैं, हम हेलिकॉप्टर से बारात निकालेंगे। वही दूल्हे के पिता का कहना है कि बेटे के कहने पर ही उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कराया। आज मेरे बेटे की शादी है हमलोग काफी खुशी हैं। गांव के लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस अनोखे बारात और हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


 पूरे इलाके में हेलिकॉप्टर पर बारात निकाले जाने चर्चा होने लगी। लोग हेलिकॉप्टर के साथ फोटो और सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे। वही ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार हमारे गांव में हेलिकॉप्टर से बारात आई है। इस शादी ने गांव के लिए एक नई मिसाल कायम की है।