ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : शराब पीना पड़ा युवक को महंगा, विवाद के बाद दोस्तों ने मारी गोली Bihar Vidhansabh: गुस्सा गए माननीय..स्पीकर ने देख लिया, फिर कहा- ये माननीय मंत्री जी..अरे इधर देखिए न, उधऱ कहां देख रहे हैं... PATNA CRIME NEWS: महिला सिपाही को थप्पड़ मारकर भगा ऑटो चालक ,पुलिस के नाक के नीचे से फरार Bihar News : दुल्हन को सिन्दूर देते वक्त हुआ कुछ ऐसा कि ग्रामीणों ने पूरे बारात को बना लिया बंधक, हैरत में डाल देगा यह मामला Bihar Vidhansabh: मंत्री ने स्पीकर से पूछा...ऑनलाइन व्यवस्था क्यों है ? जब विधायक जवाब ही नहीं पढ़ते, अध्यक्ष ने दिया यह जवाब... Bihar Vidhansabh: भाजपा विधायक ने विधानसभा में नीतीश के खास मंत्री को घेरा, विपक्ष को भी मिला मौका, क्या था मामला... Bihar Vidhansabh Live: बिहार विधानसभा की शुरूआत...खड़े हो माले विधायक,स्पीकर ने साफ कहा.... JP Ganga Path: दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबा जेपी गंगा पथ तैयार, अप्रैल के पहले सप्ताह से होगा चालू BIHAR CRIME: प्रेमी के साथ मिलकर मां ने करवाया था अपने बेटे का अपहरण, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा PATNA NEWS: टेम्पू चालक ने महिला सिपाही को मारा थप्पड़, ज्यादा किराया मांगने को लेकर हुआ था विवाद

Bihar News: किसान पिता ने बेटे का सपना किया पूरा, हेलीकॉप्टर से ले गये बारात, हेलीपैड पर उमड़ पड़ी भारी भीड़

जब तक शादी नहीं हुई तब तक हेलिकॉप्टर गांव में ही करीब 12 घंटे तक खड़ा रहा। उसकी सुरक्षा में कई पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। शादी के बाद उसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई।

BIHAR

02-Mar-2025 08:12 PM

Bihar News: कार और रथ पर सवार दूल्हे को तो आपने देखा होगा। लेकिन आज हम आपको हेलिकॉप्टर पर सवार दूल्हे राजा दिखाने जा रहे हैं। जो अपनी दुल्हनियां को लेने हेलिकॉप्टर लेकर पहुंच गया। जिस गांव में दूल्हा और बाराती हेलिकॉप्टर पर सवार होकर पहुंचे वहां कभी कोई भी आज तक हेलिकॉप्टर से बारात लेकर नहीं पहुंचा था। आज यह कमी दूल्हे राजा ने पूरी कर दी। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने 14 लाख में हेलिकॉप्टर बुक किया और बारात लेकर रवाना हो गये।


हम बात कर रहे हैं बक्सर के ब्रह्मपुर निवासी संजय मेहता के पुत्र अमित की..जिसने शादी को यादगार बनाने के लिए 14 लाख रुपये में हेलिकॉप्टर बारात जाने के लिए मंगवाया। ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान में लैंडिंग के लिए हेलीपैड भी बनाया। दूल्हे के लैंड करते ही हेलिकॉप्टर को देखने के लिए सोवा गांव में ग्रामीण जुट गये। इस दौरान दुल्हन के पिता शिवाजी सिंह ने होने वाले दामाद अमित का स्वागत किया। 


वही फूल बरसाकर बारातियों का भी स्वागत किया। जिसके बाद दूल्हा लड़की के घर तक रथ से पहुंचा। जहां शादी की रस्में पूरी की गयी। जब तक शादी नहीं हुई तब तक हेलिकॉप्टर गांव में ही करीब 12 घंटे तक खड़ा रहा। उसकी सुरक्षा में कई पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। शादी के बाद उसी हेलिकॉप्टर से दुल्हन की विदाई हुई। बताया जाता है कि अमित मुंबई में गुगल कंपनी में जॉब करता है। इसके अलावे वो अपना बिजनेस भी संभालता है। 


बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना इलाके के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की बेटी सोनी कुमारी से अमित की शादी तय हुई थी। जिसके बाद अमित शादी को यादगार बनाने में लग गया। उसने 14 लाख रुपये खर्च करके हेलिकॉप्टर बुक किया। लेकिन इससे पहले उसने जिला प्रशासन से अनुमति ली। जिसके बाद ब्रह्मपुर हाई स्कूल मैदान में हेलीपैड बनाया गया। हालाकि दूल्हे राजा का कहना है कि मेरे भाइयों का भी यह प्लान था। 


भाईयों का कहना था कि लग्जरी गाड़ियों और रथ पर तो सभी लोग बारात निकालते हैं, हम हेलिकॉप्टर से बारात निकालेंगे। वही दूल्हे के पिता का कहना है कि बेटे के कहने पर ही उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कराया। आज मेरे बेटे की शादी है हमलोग काफी खुशी हैं। गांव के लोग हेलिकॉप्टर देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इस अनोखे बारात और हेलिकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


 पूरे इलाके में हेलिकॉप्टर पर बारात निकाले जाने चर्चा होने लगी। लोग हेलिकॉप्टर के साथ फोटो और सेल्फी लेने में व्यस्त दिखे। वही ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार हमारे गांव में हेलिकॉप्टर से बारात आई है। इस शादी ने गांव के लिए एक नई मिसाल कायम की है।