1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 14 Dec 2025 03:57:41 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: भागलपुर में एक दर्दनाक घटना में अत्यधिक शराब पीने के बाद गलती से एसिड पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीताराम दास (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फागु दास के पुत्र और मुगलपुरा हुसैनाबाद, थाना वबरगंज क्षेत्र के निवासी थे।
परिजनों के अनुसार, सीताराम दास ने शराब की निर्धारित सीमा से कहीं अधिक मात्रा में सेवन किया था। अत्यधिक नशे के कारण उनकी तबीयत रास्ते में ही बिगड़ने लगी। वे लड़खड़ाते हुए अपने घर पहुंचे, जहाँ उनकी पत्नी सुगरी देवी ने उन्हें संभालकर घर के अंदर ले गईं।
घराब के बाथरूम में सीताराम दास ने गलती से बाथरूम में रखा एसिड शराब समझकर पी लिया। इससे उनकी हालत और गंभीर हो गई। तुरंत परिजन उन्हें मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने तुरंत उपचार शुरू किया। लेकिन अत्यधिक शराब और एसिड के कारण शरीर में फैले ज़हर का असर बढ़ता गया और इलाज के बावजूद उनकी मौत हो गई।
मृतक सीताराम दास पेशे से मोची थे और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुगरी देवी, एक बेटा और एक बेटी हैं। सीमित आय के बावजूद वे ईमानदारी से परिवार चलाते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना शराब के दुष्प्रभाव और घरों में खतरनाक रसायनों को असुरक्षित रूप से रखने के खतरे को उजागर करती है। नशे की हालत में की गई एक छोटी-सी गलती ने पूरे परिवार का सहारा छीन लिया। पुलिस ने अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर मामले का रिकार्ड दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।