मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 12 Aug 2025 03:19:18 PM IST
ठगों से सावधान - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां लोन दिलाने के नाम पर सैकड़ों महिलाओं के साथ ठगी की गयी। आरोपी टीपू और उसकी पत्नी पूजा ने लोन दिलाने का झांसा देकर महिलाओं से आधार कार्ड और जरूरी कागजात लेकर फर्जी तरीके से लोन पास कराया और अकाउंट में लोन का पैसा आते ही उसे निकालकर नौ दो ग्यारह हो गये।
शादीशुदा दिखाने के लिए जबरन मांग में भरवाया सिंदूर
ठगी की शिकार महिलाओं का आरोप है कि टीपू और उसकी पत्नी पूजा कुंवारी और विधवा महिलाओं से कहता था कि सिर्फ शादीशुदा महिलाओं को ही लोन मिलता है। यदि तुम्हें भी लोन चाहिए तो मांग में सिन्दूर लगाकर फोटो खिचाओं। विधवा महिलाएं और कुंवारी लड़कियां लोन की लालच में मांग में सिन्दूर लगाकर फोटो खिचवाती थी। फॉर्म के कॉलम में विवाहिता लिखता और सारा डिटेल्स खुद से भर लेता था। आधार कार्ड और जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेने के बाद लोन की राशि लेकर फरार हो गया। एक नहीं कई महिलाओं को पति-पत्नी ने अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया।
लोन का बड़ा हिस्सा खुद रख लेता
पीड़ित महिला लक्ष्मी देवी ने बताया कि उसने ₹20,000 के लोन के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसके आधार कार्ड से आरोपी ने 4-5 अलग-अलग बैंकों से लोन निकाल लिया। जो राशि बैंक से मिली, उसका एक छोटा हिस्सा – जैसे केवल ₹2,000 – ही पीड़िता को दिया गया। बाकी पैसे आरोपी ने हड़प लिए।
ई-रिक्शा खरीदने के नाम पर की ठगी
लक्ष्मी कुमारी नामक एक अन्य पीड़िता ने बताया कि उसने ई-रिक्शा खरीदने के लिए ₹40,000 की जरूरत बताई थी। आरोपी ने उसका बैंक खाता खुलवाया और फिर एटीएम व पासबुक लेकर चला गया। पिन जनरेट करने के नाम पर उसका मोबाइल भी ले लिया। इसके बाद सारा पैसा निकाल लिया गया।
300 से ज्यादा लोग बने शिकार
बताया जा रहा है कि डाटबाट, सरदारपुर और हबीबपुर इलाकों में करीब 300 लोगों को इस दंपति ने अपना शिकार बनाया है। आरोपी लोगों से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवा कर लोन की राशि निकाल लेता था और बाद में केवल 2-3 हजार रुपये देकर बाकी पैसा हड़प लेता था।
बैंक से कॉल आने पर हुआ खुलासा
एक ग्रामीण नरेश ने बताया कि बैंक से जब लोन की किस्त चुकाने के लिए फोन आया, तब जाकर उन्हें पता चला कि उनके नाम पर लोन निकल चुका है और उनके साथ ठगी हो चुकी है। मामला बाइपास थाना क्षेत्र का है लेकिन पी़ड़ित महिलाएं कोतवाली थाने में फरियाद लगाने पहुंच गई. थानेदार प्रभात कुमार ने बताया कि अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है। यदि पीड़ित महिलाएं थाने में शिकायत दर्ज कराती हैं तब कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित महिलाएं बाइपास थाने में शिकायत दर्ज कराने में लगी है।